निर्मला सीतारमण ने बजट में हर बार बदली है परंपरा, इस बार भी होगा कुछ नया?
मोदी 3.0 का पहला बजट और वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट अगले महीने के आखिर तक पेश होने की उम्मीद है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेंगी. उनके ये बजट पेश करने के साथ ही देश में एक नया रिकॉर्ड तो खुद ब खुद बनने जा रहा है. वहीं एक सवाल ये भी है कि क्या वह इस बार भी बजट से जुड़ी कोई परंपरा बदल देंगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 6 बार देश का बजट पेश करके देश के मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी हैं. मोरारजी देसाई, देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले कई बार वित्त मंत्री का पद संभाल चुके हैं. इस बार निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करके इस रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही हैं. वहीं वह देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा चुकी हैं.
निर्मला ने बदली बजट से जुड़ी परंपराएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इससे पहले भी बजट स्पीच के दिन जहां अपनी साड़ियों के चुनाव के लिए चर्चा में रही हैं. वहीं उन्होंने कई परंपराओं को भी बदला है. आइए डालते हैं एक नजर…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2019 में अपना पहला बजट पेश करते हुए अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे ब्रीफकेस को खत्म कर दिया था. इसकी जगह उन्होंने लाल रंग के ‘बही खाता’ को जगह दी थी.
इसके बाद साल 2021 में देश का पहला पेपरलैस बजट पेश किया. वह एक टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं और उसी से अपना बजट भाषण पढ़ा. इसी साल उनका लाल रंग का बहीखाता कवर, एक लाल रंग का फोल्डर कवर बन गया.
साल 2022 में भी परंपराओं को बदलने का उनका रिकॉर्ड जारी रहा. देश में हर साल बजट की छपाई शुरू होने से पहले ‘हलवा रस्म’ होती है. कोरोना के प्रभाव को देखते हुए उस साल उन्होंने ये रस्म नहीं निभाई और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मिठाई के डिब्बे बांटे गए. हालांकि अब ये परंपरा फिर शुरू हो चुकी है.
साल 2023 में भी उनका बजट भाषण काफी अनोखा रहा. इस साल उन्होंने देश की टैक्स व्यवस्था को पूरी तरह से बदलने वाला कदम उठाया और न्यू टैक्स रिजीम की स्लैब्स में बड़ा बदलाव किया. उन्होंने इस व्यवस्था को डिफॉल्ट टैक्स सिस्टम भी बना दिया.