लखबीर सिंह लांडा को भारत ने घोषित किया आतंकी, हत्या सहित कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के संचालक लखबीर सिंह लांडा को भारत ने आतंकी घोषित कर दिया है. कनाडा से भारत में आतंक फैलाने वाले लांडा पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लांडा को यूएपीए (UAPA) एक्ट के तहत आतंकवादी घोषित किया है. लखबीर सिंह लांडा मोहाली और तरनतारन में हुए आरपीजी हमले का मास्टरमाइंड है.
इतना ही नहीं, लांडा पर पाकिस्तान से भारत में हथियारों और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की तस्करी की निगरानी करने का आरोप है. इसके अलवा वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर फंडिंग के दम पर पंजाब में हिन्दू नेताओं को टारगेट कर रहा है. 9 मई 2022 को मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले का मास्टरमाइंड है.
RPG हमले का भी मास्टरमाइंड है लांडा
गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, लांडा पाकिस्तान से भारत में तस्करी किए जाने वाले हथियारों और आईईडी डिवाइसों की निगरानी करता है. वह आरपीजी हमले का भी मास्टरमाइंड है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ उसकी सांठ गांठ है. पंजाब के साथ-साथ वह देश के अलग-अलग हिस्सों में आंतकी मॉड्यूल को खड़ा करता है. पंजाब पुलिस और एनआईए ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है.
लांडा पर 15 लाख रुपए का इनाम
लांडा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है, जिसके खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रेड कॉर्नर नोटिस (2021 में) भी जारी किया हुआ है. साल 2017 में कनाडा फरार हुए लखबीर सिंह लांडा के सिर एनआईए ने 15 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है. खुफिया एजेंसी के मुताबिक फिलहाल वो कनाडा के अल्बर्टा में छिपा हुआ है.