Tata Nexon CNG: पेट्रोल, डीजल, EV के बाद सीएनजी में आएगी नेक्सॉन, पहली बार मिलेगा ऐसा इंजन
Tata Nexon CNG Launch Date: टाटा नेक्सॉन भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी में शामिल है. यह पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में आती है. टाटा मोटर्स इसे सीएनजी ऑप्शन के साथ भी लॉन्च करने वाली है. इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी शो में नेक्सॉन का सीएनजी अवतार देखने को मिला था. नेक्सॉन सीएनजी को इस फाइनेंशियल ईयर में लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि सीएनजी से लैस ये एसयूवी 2025 में लॉन्च हो सकती है. अपकमिंग कार में कई खूबियां होंगी जो इसे मौजूदा सीएनजी कारों से अलग बनाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कंफर्म किया कि इस फाइनेंशियल ईयर में टाटा नेक्सॉन सीएनजी लॉन्च हो जाएगी. डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग नेक्सॉन सीएनजी में मौजूदा एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स होंगे. हालांकि, सीएनजी के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे, इसमें बेहतर सस्पेंशन और iCNG बैज आदि शामिल हो सकते हैं.
Tata Nexon CNG: टर्बोचार्ज्ड इंजन
नेक्सॉन सीएनजी वर्जन में मौजूदा 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन की पावर मिलेगी. यह भारत की पहली सीएनजी कार होगी जिसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा. टाटा मोटर्स ने हाल ही में टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है. अब देखना होगा कि क्या नेक्सॉन सीएनजी में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा या नहीं.
पहली कार, जिसमें चार फ्यूल ऑप्शन
नेक्सॉन सीएनजी जब लॉन्च होगी तो ये भारत की पहली कार बनेगी, जिसमें पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वर्जन मिलेंगे. इसके अलावा कई गियरबॉक्स ऑप्शन का भी फायदा मिलेगा. भारत में नेक्सॉन सीएनजी का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी से होगा. नेक्सॉन सीएनजी के अलावा कंपनील कर्व को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Nexon CNG: डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी
टाटा मोटर्स की मौजूदा सीएनजी कारों की तरह नेक्सॉन सीएनजी में भी डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे सीएनजी किट के बावजूद स्पेस की कमी नहीं होती. ये टेक्नोलॉजी कार का स्पेस बचाने में मदद करती है. इसमें स्पेयर व्हील को बूट एरिया के नीचे रखा जाता है.