Monsoon Tips: पानी या बाढ़ में फंस गई है कार? रेस्क्यू के लिए अपनाएं ये जरूरी कदम
मानसून की दस्तक के साथ ही देश के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लग गया है. कुछ जगहों से ऐसे मामले भी आए हैं, जहां लोगों की गाड़ियां पानी में डूब गईं या फिर तैरती नजर आईं. खासकर कि बेसमेंट टाइप पार्किंग में डूबी हुई कारें देखने को मिल रही हैं. ऐसी स्थिति में हिम्मत और सावधानी से काम लेने की जरूरत है. यहां हम आपको 5 ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी पानी में फंसी कार को रेस्क्यू कर सकते हैं.
1. कार के दरवाजे खोलने की गलती न करें
कार पानी में फंसने की स्थिति में लोग अक्सर उसे टेस्ट करने के लिए स्टार्ट करने की कोशिश करने लगते हैं. ऐसी गलती बिलकुल न करें. कार को अनलॉक करने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जो बड़ा नुकसान करवा सकता है. अगर आप कार मैनुअली खोल पा रहे हैं, फिर भी इसे स्टार्ट न करें. अगर कार के एयर फिल्टर बॉक्स या दूसरे पार्ट्स तक पानी पहुंच जाता है, तो इसके इंजन को अच्छा खासा नुकसान पहुंच सकता है.
2. किसी अच्छे टेक्नीशियन को बुलाएं
आपकी कार को तुरंत सर्विस की जरूरत होगी. इसके लिए किसी अथोराइज्ड सर्विस सेंटर को फोन करें या किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन को बुलाएं. इतना ही नहीं ये समय बीमा कंपनी से बात करने का भी है, अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर को फोन करें और पता करें कि क्या मदद मिल सकती है. आपको अपनी का का हैंडओवर टेक्नीशियन को देना होगा, ताकि वो चेक कर सके कि इसमें क्या-क्या डैमेज है.
3. कार के सारे फ्लूड (लिक्विड) को बदलें
एक बार जब कार की जांच पूरी हो जाए तो, सर्विस सेंटर पर इसके सारे फ्लूड जैसे कि कूलेंट, ब्रेक लिक्विड, इंजन ऑइल और क्लच लिक्विड को निकलवाकर नया लिक्विड भरवाएं. अगर सर्विस सेंटर इसे जरूरी न बता रहा हो तो भी इसे करवाने पर जोर दें. इस पर थोड़ा एक्स्ट्रा खर्च आ सकता है, लेकिन कुछ लिक्विड पानी के सम्पर्क में आकर खराब हो सकते हैं. बाद में ये ब्रेक फेल होने की वजह भी बन सकते हैं. इसलिए सारा लिक्विड बदलवा दें.
4. कार का इंटीरियर साफ करवाएं
कार के इंटीरियर की ठीक से जांच करवाएं. कार में सीपेज, लूज वायरिंग, भरे हुए पानी और दूसरी चीजों को चेक करवाएं. बेहतर होगा कि ये काम कोई प्रोफेशनल देखे. आजकल की लेटेस्ट कारों में अंदर की तरफ कारी सारा इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल होता है, जिमें सीट एडजस्टमेंट और मिरर जैसी चीजों की हैंडलिंग भी शामिल है. कार की सीट्स निकालें और इसे चेक करें. अगर कोई गड़बड़ी समझ आती है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं.
5. पूरी कार को ठीक से जांचें
ज्यादातर लोगों का मानना है कि एक बार कार बाढ़ या पानी से गुजरी तो इसका खेल खत्म है. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप ऊपर बताई चीजों को ठीक से फॉलो करेंगे तो आपकी कार बच सकती है. हालांकि पानी में डूबने के दौरान अगर कार किसी वजह से चालू रह गई थी या इसके इंजन ऑइल को नहीं बदला गया या फिर इंजन ऑइल पानी के सम्पर्क में आया है, तो कार बेचने के बारे में भी सोच सकते हैं.