VIDEO: जेम्स एंडरसन ने करियर खत्म होने से पहले मचाई तबाही, 7 विकेट लेकर ढाया कहर
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का करियर बस खत्म ही होने वाला है. 10 जुलाई को ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर उतरेगा और ये उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा. एंडरसन 41 साल के हो गए हैं लेकिन इस खिलाड़ी की गेंदबाजी अबतक कमाल है. अपने आखिरी टेस्ट से पहले एंडरसन लैंकशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जहां उन्होंने नॉटिंघमशर के खिलाफ कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की. एंडरसन ने पहली पारी में सिर्फ 35 रन देकर 7 विकेट चटकाए.
एंडरसन का कहर
साउथ पोर्ट में खेले जा रहे मुकाबले में लैंकशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन बनाए. जवाब में नॉटिंघमशर की बैटिंग लाइनअप को एंडरसन ने तबाह कर दिया. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी स्विंग और कमाल की लाइन-लेंग्थ से नॉटिंघमशर के बल्लेबाजों को क्रीज पर खड़े रहने के लिए तरसा दिया. एंडरसन ने सबसे पहले कप्तान हसीब हमीद को बोल्ड किया. इसके बाद विल यंग, जो क्लार्क, जैक हेन्स, लिंडन जेम्स भी उन्हीं का शिकार बने. एंडरसन ने शुरुआत के 7 में से 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
Six wickets in James Anderson’s first spell in four months.
He’s pretty good, isn’t he? pic.twitter.com/ok4Q0X8KCu
— Vitality County Championship (@CountyChamp) July 2, 2024
स्विंग नहीं शॉर्ट बॉल से किया परेशान
आमतौर पर जेम्स एंडरसन स्विंग के दम पर बल्लेबाजों को आउट करते हैं लेकिन साउथ पोर्ट में कुछ और देखने को मिला. उन्होंने नॉटिंघमशर को शॉर्ट ऑफ गुड लेंग्थ से परेशान किया. एंडरसन की उम्र 41 साल हो गई है लेकिन ये खिलाड़ी आज भी शॉर्ट गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर रहा है. एंडरसन ने अपनी इस शानदार परफॉर्मेंस से साफ कर दिया है कि वो अपने करियर के आखिरी टेस्ट में कमाल करने वाले हैं. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को लॉर्ड्स टेस्ट में बचकर रहना होगा. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 18 जुलाई से नॉटिंघम में होगा. तीसरा टेस्ट बर्मिंघम में 26 जुलाई से होगा.