Dengue cases : 50 फीसदी सैंपल डेंगू पॉजिटिव मिल रहे, क्या आने वाले दिनों में बढ़ेंगे इस बीमारी के केस?

Dengue cases in india : देश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के वैज्ञानिकों ने डेंगू बुखार के प्रसार की जांच का पता लगाने के लिए सैंपल टेस्ट किए थे. एनआईवी में पुणे शहर से कुल 100 सैंपल आए थे. इनमें से 50 डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. डेंगू के वायरस के कुल चार सीरोटाइप होते हैं. एनआईवी के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामले डेंगू-2 सीरोटाइप के आ रहे हैं. आधे सैंपल डेंगू पॉजिटिव मिलने से आने वाले दिनों में इस बीमारी के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
एनआईवी के डेंगू और चिकनगुनिया विभाग की डॉ. अनुराधा त्रिपाठी ने कहा कि सालाना एनआईवी में आमतौर पर पुणे, गोवा, तेलंगाना, यूपी और बिहार से डेंगू और चिकनगुनिया की जांच के लिए 4,000-5,000 सैंपल आते हैं. जून में टेस्ट के लिए करीब 100 सैंपल प्राप्त हुए और कम से कम 50 प्रतिशत में डेंगू वायरल बुखार मिला है.
पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस साल डेंगू के 487 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से 157 जून में सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक. दस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. पुणे के अलावा देश की राजधानी दिल्ली और अन्य राज्यों में भी अब डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.
आने वाले दिनों में क्या बढे़ंगे केस?
डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले दिनों में डेंगू के केस बढ़ने की आशंका है. दिल्ली में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अजय कुमार बताते हैं कि देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में भारी बारिश पड़ने की आशंका भी है. बारिश के बाद कई इलाकों में पानी जमा हो जाता है. यह जमा होना पानी डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. जमा हुए पानी में डेंगू का लार्वा पनपता है. फिर यह मच्छर लोगों को काटकर उनको संक्रमित करता है. जुलाई से लेकर सितंबर तक डेंगू के मामले आते हैं.
डॉ अजय कुमार बताते हैं कि जितनी अधिक बारिश होगी डेंगू का खतरा उतना ही बढ़ेगा. ऐसे में अभी से बचाव करने की जरूरत है. खासतौर पर जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे लोगों में डेंगू गंभीर लक्षण कर सकता है. इससे डेंगू शॉक सिंड्रोम होने का भी रिस्क रहता है, जो जानलेवा होता है.
डेंगू से कैसे करें बचाव
पूरी बाजू़ के कपड़े पहनें
घर के अंदर या बाहर पानी जमा न होने दें
रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें
दो दिन से अधिक बुखार होने पर डेंगू की जांच कराएं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *