विराट कोहली पर सूर्यकुमार यादव ने किया जबरदस्त खुलासा, ऐसे ही नहीं जमती ‘किंग’ और SKY की जोड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी का ज्यादा जलवा देखने को नहीं मिला क्योंकि दोनों एक ही वक्त पर क्रीज पर एक साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए, लेकिन पिछले 3 साल में कई मैच ऐसे देखने को मिले हैं, जहां इन दोनों बल्लेबाजों ने एक साथ विरोधी गेंदबाजों को निशाने पर लिया है. विराट तो लंबे समय से भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं लेकिन सूर्या को टीम इंडिया में सिर्फ 3 साल ही हुए हैं. इतने कम वक्त में कोहली के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी है लेकिन ये ऐसे ही नहीं हुआ है, बल्कि इसके पीछे एक ऐसा पहलू है, जिसके बारे में सूर्या ने अब जाकर पूरी दुनिया को बताया है.
बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया की यादगार जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली के खुद पर असर को लेकर बात की. सूर्या ने मार्च 2021 में विराट की कप्तानी में ही टीम इंडिया में डेब्यू किया था और फिर उसी साल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला था. डेब्यू के साथ ही दोनों का अच्छा सम्बन्ध बन गया था और सूर्या भी इस बात को मानते हैं. सूर्या ने बताया कि जब से उनका डेब्यू हुआ, तब ही उन्हें समझ आ गया था कि वो अक्सर मिडिल ऑर्डर में विराट के साथ बैटिंग करते रहेंगे और ऐसे में उन्होंने एक खास तरीका अपनाया.
कोहली के साथ ही ट्रेनिंग करते हैं सूर्या
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूर्या ने खुलासा किया कि विराट के साथ बैटिंग का ध्यान रखते हुए उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि खुद को फिट रखना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि विराट इस मामले में काफी आगे हैं और पूरी एनर्जी मैदान पर झोंक देते हैं. सूर्या ने बताया कि कोहली अक्सर गैप में शॉट खेलते हैं और फिर तेजी से 2 रन के लिए दौड़ते हैं और अगर उन्हें इस स्टार बल्लेबाज के साथ अच्छी समझ के साथ बैटिंग करनी है तो उनके जैसा ही फिट होना पड़ेगा.
सूर्या ने बताया कि ऐसा करने के लिए उन्होंने टीम इंडिया के ट्रेनर सोहम देसाई से खास रिक्वेस्ट भी की. सूर्या ने साफ कर दिया कि जब भी जिम में विराट कोहली का सेशन हो तो उनका सेशन भी उसी दौरान रखा जाए ताकि वो खुद को मोटिवेट कर सकें. सूर्या ने कहा कि कई बार मानसिक या शारीरिक थकान के कारण जिम में ट्रेनिंग का मन नहीं करता है लेकिन विराट को ट्रेनिंग करते हुए देखकर वो भी खुद को ट्रेनिंग के लिए मोटिवेट कर सकेंगे.
फाइनल में दिखा जलवा
जाहिर तौर पर दोनों की जोड़ी में कुछ तो बात है ही, तभी तो फाइनल में टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने में विराट और सूर्या का खास योगदान था. जहां विराट ने जल्दी विकेट गिरने के बाद एक दमदार पारी खेलकर बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, वहीं सूर्या ने आखिरी ओवर में अपनी फिटनेस का कमाल दिखाते हुए डेविड मिलर का हैरतअंगेज मैच जिताऊ कैच लपका और टीम को चैंपियन बनाया.