Reliance के रास्ते भारत में दस्तक दे सकता है ये चाइनीज ब्रांड, क्या है मुकेश अंबानी का प्लान?

सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी इन दिनों अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में व्यस्त हैं. इस बीच खबर है कि चीन का फेमस अफॉर्डेबल फैशन ब्रांड शीन जल्द ही भारत में एंट्री कर सकता है. इसके लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल से उसे मदद मिल सकती है.
करीब 4 साल पहले भारत ने शीन के इंडिया में कारोबार करने पर पाबंदी लगा दी थी. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ने के चलते ऐसा किया गया था. चीन का शीन ब्रांड अपने सस्ते कपड़ों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.
रिलायंस के स्टोर में दिखेंगे Shein के कपड़े
अबकी बार शीन ने इंडियन मार्केट में एंट्री का आसान रास्ता अपनाया है. ईटी की खबर के मुताबिक कंपनी अब मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स के रास्ते भारत आ रही है. रिलायंस रिटेल आने वाले कुछ हफ्तों में शीन के प्रोडक्ट इंउिया में लॉन्च कर सकती है. रिलायंस रिटेल के ऑफलाइन फैशन स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आने वाले दिनों में इसके प्रोडक्ट दिखने लगेंगे.
भारत में रिलायंस होगी Shein की सर्वेसर्वा
इस बार शीन ब्रांड की भारत में ओनरशिप और कंट्रोल रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी के पास ही रहने की उम्मीद है. इस प्लेटफॉर्म की होस्टिंग इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही रहेगी. शीन की सेल का सारा डेटा भी इंडिया में ही रहेगा. शीन के पास इसका ना तो एक्सेस होगा और ना ही इस पर कोई राइट होगा.
अमेरिका और यूरोप में कर रही दिक्कतों का सामना
ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि शीन को अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इंडियन मार्केट में एंट्री उसके लिए वरदान हो सकती है. इंडिया का मार्केट काफी व्यापक है. ज़ारा और एचएंडएम जैसे ब्रांड्स को यहां काफी अच्छी ग्रोथ मिली है. शीन का सीधा कॉम्पिटीशन भी इन्हीं ब्रांड्स है. इसके अलावा रिलायंस ग्रुप के यूरोप के अफॉर्डेबल फैशन ब्रांड प्रिमार्क को भी भारत लाने की खबरें आ चुकी हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *