World Chocolate Day 2024 : अपने दोस्तों को भेजें चॉकलेट की मिठास से भरे ये मैसेज

जब भी मिठास की बात आती है तो चॉकलेट का नाम सबसे पहले लिया जाता है. कोई आप से रूठा हो तो उसे मनाने के लिए चॉकलेट दी जाती है ये रिश्तों में आई कड़वाहट को कम करने में मदद करती है. साथ ही खुशी को जाहिर और त्यौहार में मुंह मीठा करने के लिए भी चॉकलेट मीठे के तौर पर दी जाती है. आजकल मार्केट में चॉकलेट की बहुत सी वेराइटी मौजूद है. केरेमल, मिल्क और ड्राई फ्रूट्स से भरी चॉकलेट खाना लोग बहुत पसंद करते हैं. इसी के साथ ही केक, पेस्ट्री और ब्राउनी जैसी की तरह केक से बनी चीजें आपको बाजार में मिल जाती हैं या फिर घर पर भी बनाई जा सकती है.
अब वैलेंटाइन वीक के बीच चॉकलेट डे पड़ता है इसके बारे में तो सभी जानते हैं. इसके अलावा 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. साथ ही चॉकलेट डे विशेष एक दूसरे को भेजते हैं. आप भी अपने दोस्तों और परिवार को वर्ल्ड चॉकलेट डे के दिन चॉकलेट के साथ प्यार भरा मैसेज भेज सकते हैं. खासकर उन लोगों को जिनके साथ कुछ समय से आपकी नोक-झोक चल रही है और आप उनसे सुलह करना चाहते हैं.

चॉकलेट की तरह मिठास, हमारे रिश्ते में भी घुल जाए, हमारा रिश्ता पहले की तरह सुधर जाए । हैप्पी चॉकलेट डे ।।
चॉकलेट की तरह स्वीट हो तुम, खुशी तुम्हारी हमेशा ऐसा बरकरार रहे, तुम्हारी और मेरी दोस्ती में सदा प्यार बरकरार रहे, हैप्पी चॉकलेट डे ।।
तू मेरा यार हमेशा मेरे साथ रहे, तेरी और मेरी दोस्ती में मिठास बरकरार रहे, चॉकलेट से ज्यादा हमारे रिश्ते में मिठास रहे । हैप्पी चॉकलेट डे ।।
चॉकलेट फीकी पड़ जाती है तेरी एक मुस्कान के सामने, पूरी दुनिया छोटी लगती है एक तेरी हर खुशी के सामने । हेप्पी चॉकलेट डे ।।
प्यार से भरा चॉकलेट का डब्बा ला दो मुझे, उस अपने ही हाथों से खिला दो मुझे, रिश्ता जो अपना मोहब्बत का है, आज और मीठा बना दो उसे, हैप्पी चॉकलेट डे ।।
ये सिर्फ चॉकलेट नहीं है, इसमें हम अपने प्यार को छुपाकर भेज रहे हैं, गिले-शिकवे भुलाकर करो एक नई शुरुआत, हम तुम्हारी तरफ से आए चॉकलेट इसका इंतजार कर रहे हैं. हैप्पी चॉकलेट डे ।।
हर रिश्ते में विश्वास होना जरूरी है, जुबान पर हर वक्त मिठास होनी जरूरी है, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, न खुद हो उदास न दूसरों को होने दे उदास, हैप्पी चॉकलेट डे 2024
हमारे रिश्ते में प्यार और चॉकलेट की तरह मिठास बनी रहे, इसी उम्मीद से आपको चॉकलेट भेद रहे हैं. हैप्पी चॉकलेट डे ।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *