गंभीर ने BCCI के सामने अचानक रखी बड़ी मांग! छोटे देश के इस क्रिकेटर को कोचिंग स्टाफ में करना चाहते हैं शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर के रूप में एक नया हेड कोच मिला है. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिन्होंने हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्टिंग स्टाफ में कौन-कौन से चेहरे शामिल होंगे ये इसका फैसला होना बाकी है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गौतम गंभीर अपने कोचिंग स्टाफ में एक विदेशी कोच को भी शामिल करना चाहते हैं.
गंभीर ने BCCI के सामने रखी बड़ी मांग
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम गंभीर टीम के बैकरूम स्टाफ में नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर रियान टेन डोइशे को शामिल करना चाहते हैं. गंभीर ने ये मांग बीसीसीआई के सामने भी रख दी है. हालांकि आखिरी फैसला बीसीसीआई की ओर से ही लिया जाएगा. बता दें, बीसीसीआई ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में भारतीयों को प्राथमिकता दी है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि गंभीर की ये मांग पूरी होती है या नहीं.
IPL 2024 में एक-साथ किया काम
गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रियान टेन डोइशे के साथ काम किया था. रियान टेन डोइशे ने भी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह इस टीम के फील्डिंग कोच थे. इसके अलावा रियान टेन डोइशे कैरेबियन प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट और ILT20 में भी केकेआर की सहायक कंपनियों के साथ काम करते हैं. ऐसे में उनके पास कोचिंग के अनुभव की कमी नहीं है. दूसरी ओर खबर से भी है कि बीसीसीआई टी दिलीप को फील्डिंग कोच के रूप में बनाए रखना चाहता है.जिसके चलते रियान टेन को सहायक कोच के रूप में लाया जा सकता है
साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
रियान टेन डोइशे में 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. साउथ अफ्रीका में जन्मे टेन ने नीदरलैंड्स के लिए 33 वनडे और 24 टी20 मैच खेले थे. वनडे में उन्होंने 1541 रन और टी20 में 533 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने कुल 5 शतक भी लगाए. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 68 विकेट भी चटाए थे. इसके अलावा रेयान टेन 2011 से 2015 तक आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भी खेल थे. वह 2012 और 2014 में केकेआर की चैंपियन टीम का हिस्सा थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *