कितना पुराना है भारत के बजट का इतिहास, यहां जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
23 जुलाई 2024 को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. वह इस बार के बजट के साथ अपने नाम एक नया रिकॉर्ड भी जोड़ लेंगी. वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के बाद देश की पहली ऐसी वित्त मंत्री बन जाएंगी, जिसने लगातार 7 बार बजट पेश किया हो. इससे पहले लगातार 6 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है. भारत का पहला बजट आजादी के बाद 26 नवंबर 1947 को पेश हुआ था, जिसे पहले वित्त मंत्री शनमुखम चेट्टी ने प्रस्तुत किया था. भारत के गणतंत्र बनने के बाद पहला केंद्रीय बजट 28 फरवरी 1950 को पेश किया गया था. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान, भारत का पहला बजट 7 अप्रैल 1860 को प्रस्तुत किया गया, जिसे ब्रिटिश गवर्नमेंट के फाइनेंस मिनिस्टर जेम्स विल्सन ने पेश किया था.बता दें कि इस बार का बजट बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस साल मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया जाना है. इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्री-बजट मीटिंग्स कर रही हैं. ये मीटिंग बजट तैयारी के महत्त्वपूर्ण हिस्से होते हैं. बजट की तैयारी के दौरान वित्त मंत्री विभिन्न सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स जैसे राजस्व विभाग, इंडस्ट्री यूनियन, किसान यूनियन, ट्रेड यूनियन, इकोनॉमिस्ट आदि के साथ चर्चा करती हैं.