IND Vs PAK: इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को हराकर जीता WCL 2024 का खिताब, रायडू-पठान ने दिलाई जीत

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 का खिताब इंडिया चैंपियंस के नाम हो गया है. बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मैच को युवराज सिंह की अगुवाई में इंडिया चैंपियंस ने आसानी से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 156 रन बना सकी और जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट खोकर 5 गेंद पहले ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इंडिया चैंपियंस की जीत के हीरो अंबाती रायडू रहे, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जमाते हुए महज 30 गेंदों में 50 रन बनाए. यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में अनुरीत सिंह ने 3 विकेट हासिल किए.
ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने लक्ष्य की शुरुआत शानदार अंदाज में की. अंबाती रायडू ने पहले ही ओवर में चौका और छक्का लगाया और उथप्पा ने भी हाथ दिखाने की कोशिश की. हालांकि इसी कोशिश में वो अपना विकेट गंवा बैठे. उथप्पा ने 10 रन बनाकर. तीसरे ओवर में उथप्पा के बाद रैना भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. रैना और उथप्पा दोनों को आमिर यमीन ने आउट किया.

India vs Pakistan Final? No problem, says Ambati Rayudu #IndvPakonFanCode #WCLonFanCode pic.twitter.com/mIrHfq6sUT
— FanCode (@FanCode) July 13, 2024

पाकिस्तान की इनिंग
WCL 2024 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए. बर्मिंघम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक जाने से रोका. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 41 रन शोएब मलिक ने बनाए. उनके अलावा कामरान अकमल, शोएब मकसूद को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. कामरान ने 24 और शोएब मकसूद ने 21 रन बनाए. आखिर में सोहेल तनवीर ने जरूर 9 गेंदों में 19 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

View this post on Instagram

A post shared by World Championship Of Legends | WCL (@worldchampionshipoflegends)

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. इरफान पठान ने 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया. पवन नेगी ने 24 रन देकर एक शिकार किया. विनय कुमार को भी एक कामयाबी मिली. हरभजन सिंह फिट नहीं थे तो इसलिए उन्होंने एक ही ओवर फेंका.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *