‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने सिर्फ VFX पर इतना पैसा खर्च कर दिया, जितने में ‘स्त्री’ जैसी 5 फिल्में बन जाएं
5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है. इस बजट में से एक बड़ा अमाउंट फिल्म के वीएफएक्स पर खर्च हुआ है.
प्रभास के साथ में इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी और शास्वत चटर्जी जैसे सितारे नजर आए हैं. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ढेर सारे वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. और उस वीएफएक्स में इतना खर्च आया कि श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ जैसी कम बजट की पांच फिल्में बन जाएं. 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट की मानें तो कल्कि के वीएफएक्स पर 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
‘स्त्री’ साल 2018 की फिल्म है, जिसे बनाने में लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. वो फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. अब जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है. ‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट 15 अगस्त है.
‘कल्कि 2898 एडी’ ने कितनी कमाई कर ली?
हिन्दू माइथोलॉजी पर बेस्ड ‘कल्कि’ रिलीज के पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. कमाई के मामले में इसने ‘गदर 2’, ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 16 दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में देखना होगा कि आगे ये फिल्म कलेक्शन के मामले में और किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ती है.
‘कल्कि’ की सफलता के बाद प्रभास ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी जानकारी दी. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया. वीडियो के जरिए उन्होंने फिल्म की सक्सेस के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ये भी बताया कि ‘कल्कि’ का दूसरा पार्ट और भी बड़ा होने वाला है.