कब आएगी ‘जन्नत 3’? इमरान हाशमी ने क्या बताया? इस फिल्म के सीक्वल पर भी की बात

इमरान हाशमी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘शोटाइम’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. वो इस सीरीज के दूसरे सीजन के साथ वापस आए हैं. 12 जुलाई से ‘शोटाइम’ का दूसरा पार्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. इस सीरीज की चर्चा के बीच इमरान ने अपनी सबसे पॉपुलर फिल्म के सीक्वल के बारे में बात की है. वो फिल्म है साल 2008 में रिलीज हुई ‘जन्नत’, जिसके जरिए इमरान लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर छा गए थे.
‘जन्नत’ रिलीज होने के चार साल बाद साल 2012 में इसका दूसरा पार्ट भी आया था. अब लंबे समय से इमरान के फैन्स को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है. वो अगर कभी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ जुड़ते हैं तो वहां भी फैन्स उनसे ‘जन्नत 3’ के बारे में सवाल करते हैं. हाल ही में ‘लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “लोग चाहते हैं कि ‘जन्नत 3’ आए. मैं भी उसके लिए इंतजार कर रहा हूं.”
इस फिल्म के सीक्वल पर भी की बात
साल 2007 में इमरान ‘अवारापन’ के नाम से एक फिल्म लेकर आए थे. इस फिल्म में श्रिया सरन, आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी जैसे सितारे नजर दिखे थे. इमरान ने इस फिल्म के सीक्वल पर भी बात की है. उन्होंने कहा उन्हें भी ‘अवारापन 2’ का इंतजार है. बातें हो रही हैं, पर स्क्रिप्ट पर सहमति नहीं बन पा रही है. इमरान ने कहा कि उनका ऐसा मानना है कि स्क्रिप्ट अच्छी नहीं होगी और अगर उन्होंने जल्दबाजी में सीक्वल बना दिया तो जो फैन्स उनसे सीक्वल ना आने को लेकर नाराज हैं वो और भी नाराज हो जाएंगे.
बहरहाल, ‘जन्नत’ में इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस सोनल चौहान दिखी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. हालांकि, इसका दूसरा पार्ट लोगों के ऊपर अपना जादू चलाने में फेल हो गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *