UAE के नए रक्षा मंत्री बने मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, दुबई शासक से है ये रिश्ता
दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने रविवार को कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है. शेख मोहम्मद ने अपने बेटे, अमीरात के युवराज को कैबिनेट फेरबदल में यूएई का रक्षा मंत्री नियुक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने कई और मंत्रालय में फेरबदल की घोषणा की.
वहीं, शेख मोहम्मद के दूसरे बेटे शेख हमदान 2008 से दुबई के युवराज की उपाधि धारण किए हुए हैं. 41 वर्षीय हमदान 2001 में ब्रिटेन के कुलीन सैंडहर्स्ट सैन्य कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. वह दुबई की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही कई अन्य मंत्रियों के पद भी बदले गए हैं.
शिक्षा मंत्रालय में बड़ा फेरबदल
शेख मोहम्मद के मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ ही कई अन्य मंत्रियों के पद भी बदले गए. साथ ही मंत्रालयों का विलय भी किया गया है. अहमद बेलहौल को अमीरात अंतरिक्ष एजेंसी के अध्यक्ष के अलावा खेल मंत्री और उच्च प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- America Shooting: बर्मिंघम में हुई दो गोलीबारी में 3 महिला, एक बच्चा सहित 7 लोगों की मौत, 9 घायल
वहीं,संघीय सरकार में नए बदलावों के हिस्से के रूप में,आलिया अब्दुल्ला अल मजरूई को उद्यमिता राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. आलिया के पास देश में निजी और सरकारी क्षेत्र में विशिष्ट लंबा अनुभव है. नई सरकार में बदलाव के तहत अमीरात फाउंडेशन फॉर स्कूल एजुकेशन और फेडरल एजेंसी फॉर अर्ली एजुकेशन का शिक्षा मंत्रालय में विलय किया गया.
‘विकास महत्वाकांक्षा का हिस्सा है जिसकी कोई सीमा नहीं’
फेडरल एजेंसी फॉर अर्ली एजुकेशन का शिक्षा मंत्रालय में विलय के बाद सारा अल अमीरी को यूएई में शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है.वहीं, संघीय सरकार में अमीरातीकरण और मानव संसाधन मंत्री अब्दुल रहमान अल-अवार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया. उन्हें उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान के कार्यवाहक मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है.
शेख मोहम्मद ने नए मंत्रिमंडल के फेरबदल से जुड़ी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने सभी नवनियुक्त मंत्रियों को लोगों की सेवा करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि विकास एक महत्वाकांक्षा का हिस्सा है जिसकी कोई सीमा नहीं है. जब तक हम आगे बढ़ते हैं, हमारा भविष्य बेहतर होता है. और जब तक हम अपने देश के लिए सबसे सुंदर सपने देखते हैं, हमारा भविष्य समृद्ध होता है.