भोलेनाथ के दर्शन के साथ घूमने का मजा, सावन में इन जगहों पर जाएं

सावन की शुरुआत इस बार यानी साल 2024 में 22 जुलाई से होने जा रही है. इस पूरे महीने में शिव भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है. हर तरफ भक्ति में डूबे कावड़ियां नजर आते हैं तो वहीं लोग मशहूर शिव मंदिरों में दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते हैं. अगर आप भी इस बार सावन में अगर आप भगवान शिव के दर्शन करने वाराणसी, उज्जैन जैसी जगहों पर जाने का मन बना रहे हैं तो जान लें कि दर्शन करने के अलावा आप किन जगहों पर विजिट कर सकते हैं.
घूमने-फिरने के शौकीन तो ज्यादातर लोग होते हैं. फिलहाल सावन में आध्यात्मिक यात्रा करने का प्लान है तो जान लें कि कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप भोलेनाथ के दर्शन करने के साथ ही आप अपनी ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं यानी दर्शन भी और घूमना भी. तो चलिए जान लेते हैं कि कौन सी हैं वो जगहें.
वाराणसी
उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए जाना जाता है. सावन में यहां पर भक्तों की खूब भीड़ उमड़ती है. अगर आप बनारस आ रहे हैं तो काशी विश्वनाथ के अलावा खूबसूरत गंगा घाट के नजारे ले सकते हैं और यहां के फेमस स्ट्रीट फूड्स का स्वाद चखने के अलावा रामनगर किला और नए काशी विश्वनाथ मंदिर में विजिट कर सकते हैं.
मध्यप्रदेश
सावन के महीने में मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर जा रहे हैं तो यहां पर खजुराहो, चंदेरी (पहाड़ी पर बसा ये शहर प्राकृतिक सुंदरता से भरा है), रानेह फॉल्स (यह झरना लोकप्रिय पर्यटन स्थल है यहां पर घूमान यादगार रहेगा), मध्यप्रदेश में जाएं तो पंचमढ़ी जा सकते हैं यह हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है.
हरिद्वार
सावन के महीने में शिव भक्तों में हरिद्वार जाने का भी काफी क्रेज रहता है. यहां पर आप हर की पौड़ी गंगा घाट पर तो जान ही सकते हैं और यहां के ज्वाला देवी, मनसा देवी मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा आप कनखल, शांतिकुंज, सप्तऋषि आश्रम जा सकते हैं. वहीं ऋषिकेश में घूमने की तो बात ही अलग है. यहां राम-लक्ष्मण झूला और नीलकंठ महादेव मंदिर, त्रिवेणी घाट, बीटल्स आश्रम, 13 मंजिल मंदिर जैसी जगहों को विजिट कर सकते हैं.
महाराष्ट्र
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में मौजूद है. सावन के महीने में अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके साथ ही महाबलेश्वर जा सकते हैं. इसके अलावा लोनावला, अजंता और एलोरा की गुफाएं, जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
तमिलनाडु
साउथ इंडिया के तमिलनाडु के रामेश्वरम में भगवान शिव का भव्य मंदिर रामनाथस्वामी बना हुआ है. अगर यहां जाएं तो महाबलीपुरम जा सकते हैं. यह जगह यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल है. यहां प्राचीन भव्य मंदिर और मूर्तियां आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अलावा कांचीपुरम जा सकते हैं, जिसे सिटी ऑफ थाउजेंड टेम्पल्स कहा जाता है. कुर्ग यहां का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है.
ओडिशा
ओडिशा शहर के भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर बना हुआ है जो भगवान शिव के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. यह मंदिर कलिंग शैली में बना है और वास्तुकला देखने के लायक है. सावन में यहां आना बेहतरीन एक्सपीरियंस हो सकता है. यहां पर कोणार्क मंदिर, चिल्का झील, नंदन कान्हा चिड़ियाघर, हीराकुंड बांध जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *