चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आया स्ट्रोक, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को स्ट्रोक आने की खबर सामने आई है. चीनी सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि सीसीपी की बैठक के दौरान राष्ट्रपति जिनपिंग को स्ट्रोक आया. हालांकि इस बात की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस वायरल खबर से हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि CCP की ये बैठक सोमवार से शुरू हुई जो गुरुवार को खत्म होने वाली थी. चीन की राजनीति के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जाती है. पांच साल में एक बार होने वाली इस बैठक में चीन के भविष्य की दिशा की तय की जाती है. दरअसल पिछले पांच तिमाहियों में चीन की अर्थव्यवस्था ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है. जिसको लेकर चीन काफी चिंतित है. वह उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देने में नकामयाब रहा है. ऐसे में चीन के राष्ट्रपति पर दवाब बढ़ता नजर आ रहा है.