Hisense Smart TV: लॉन्च हुए नए Smart TV मॉडल्स, बढ़िया पैनल के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स
नया Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं? तो आप लोगों के लिए Hisense कंपनी ने चार नए टीवी मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्ट टीवी मॉडल्स की अहम खासियतों की बात करें तो इन मॉडल्स को मिनी एलईडी डिस्प्ले पैनल और Google TV सपोर्ट जैसी खूबियों के साथ उतारा गया है.
उपलब्धता की बात करें तो इन Smart LED TV मॉडल्स को Flipkart और Amazon पर 19 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. टीवी खरीदते वक्त एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस, एसबीआई और आईडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट पर 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा.
Hisense Smart TV Price
कंपनी ने एक या दो नहीं बल्कि चार नए मॉडल्स को उतारा है. Hisense E68N वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये, Hisense U7N वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये, Hisense Q7N वेरिएंट की कीमत 53,999 रुपये और Hisense U6N Pro वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है.
Hisense Q7N और U7N में मिलेंगे ये फीचर्स
Hisense Q7N TV में कंपनी ने QLED पैनल का इस्तेमाल किया है और सिनेमैटिक क्वालिटी वीडियो और साउंड एक्सपीरियंस के लिए इन मॉडल्स को IMAX सर्टिफिकेशन मिला है. इस सीरीज में आपको 55 इंच, 65 इंच, 85 इंच और 100 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल्स मिल जाएंगे.
Hisense U7N में मिनी एलईडी पैनल का इस्तेमाल हुआ है, पैनल क्वांटम डोट कलर सपोर्ट के साथ आते हैं. इस सीरीज में उतारे गए मॉडल्स में 1200 निट्स ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट मिलता है और इस सीरीज में आपको 55 इंच और 65 इंच वाले मॉडल मिलेंगे.
दोनों ही सीरीज में आने वाले टीवी मॉडल्स VIDAA ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. ओटीटी लवर्स को अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.
Hisense U6N Pro और E68N में मिलेंगे ये फीचर्स
Hisense U6N Pro स्मार्ट टीवी मॉडल्स मिनी एलईडी पैनल, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ उतारे गए हैं. टीवी में आपको गेम मोड प्लस, एआई स्पोर्ट्स मोड और लोकल डिमिंग सपोर्ट मिलेगा. इस सीरीज में 55 इंच और 65 इंच वाले टीवी मॉडल्स आपको मिल जाएंगे.
Hisense E68N वाले स्मार्ट टीवी मॉडल्स में डॉल्बी विजन के साथ 4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाले पैनल दिया गया है. गूगल टीवी सपोर्ट वाले इस टीवी में 10 हजार से ज्यादा एंड्रॉयड टीवी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है. इस सीरीज में आपको 43 इंच और 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी मॉडल्स मिलेंगे.