UP से सपा के सभी 37 सांसद जाएंगे मुंबई, पार्टी का ये है पूरा प्लान

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपनी साख बिछानी शुरू कर दी है. ऐसा लग रहा है कि समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में अपना ‘मिशन मुंबई’ शुरू कर दिया है. पार्टी ने कहा कि हम देश को बचाना चाहते हैं. हम देश में तीसरी पार्टी बन गये हैं. इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि हम यूपी के अपने सभी 37 सांसदों को 19 जुलाई को मुंबई बुला रहे हैं. रंग शारदा में एक कार्यक्रम है. इससे पहले हम सबसे पहले मणि भवन, चैत्य भूमि और शिवाजी महाराज प्रतिमा जाएंगे.
महाराष्ट्र में अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने के लिए समाजवादी पार्टी अलग-अलग तरीकों को अपना रही है. पार्टी ने कहा कि महाराष्ट्र समाजवादियों का गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम राज्य में सीटें पाने की पूरी कोशिश करेंगे. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, “आइए महाराष्ट्र में समाजवाद लाने का प्रयास करें. हम स्थान लेने वाले हैं देने वाले नहीं”.
महाराष्ट्र में लड़ने की तैयारी
पार्टी नेताओं ने कहा कि जिस तरह अघाड़ी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा, उसी तरह महाराष्ट्र में भी लड़ना चाहिए. हमने अभी तक सीट आवंटन पर चर्चा नहीं की है. हालांकि, इसी संबंध में अखिलेश यादव चर्चा कर रहे हैं. आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी का की कोशिश है कि विरोधियों को लाभ किसी भी तरह न पहुंचे.
विधान परिषद के चुनाव में हुईं गलतियां: अबू आजमी
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कही. इस दौरान उन्होंने विधान परिषद के चुनाव का भी जिक्र किया. अबू आजमी ने कहा विधान परिषद के चुनाव में कहीं न कहीं गलतियां हुई हैं. शरद पवार की बात से भी हम सहमत हैं. आजमी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि विशालगढ़ में कट्टरपंथियों ने हमारे मस्जिद को तोड़ा है. अगर कोई धार्मिक आस्था को नुकसान पहुंचाता है तो उसपर आतंकवादी वाला कानून लागू होना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *