‘धोती में नहीं मिलेगी एंट्री’, ‘कल्कि’ फिल्म देखने गए किसान को मॉल से भगाया… अब मांगनी पड़ी माफी
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बेटे के साथ मॉल में ‘कल्कि’ फिल्म देखने आए एक बुजुर्ग किसान को मॉल में एंट्री नहीं दी गई. मॉल के गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी जो वजह बताई वो तो और भी हैरान कर देने वाली थी. सिक्योरिटी गार्ड ने किसान से कहा कि आप ने धोती पहनने के साथ-साथ सिर पर साफी बांध रखी है, इस वजह से आपको एंट्री नहीं मिलेगी. हालांकि जब मामले ने तूल पकड़ा तो मॉल के प्रभारी सुरेश ने किसान मॉल बुलाकर इस कृत्य के लिए माफी मांगी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.
घटना राजधानी बेंगलुरु में स्थित जीटी वर्ल्ड मॉल की है. बीते मंगलवार को शाम छह बजे एक बुजुर्ग किसान फकीरप्पा अपने बेटे के साथ जीटी वर्ल्ड मॉल में ‘कल्कि’ फिल्म देखने के लिए गए थे. बेटे ने पिता को ‘कल्कि’ फिल्म दिखाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया था. जब बेटा पिता को लेकर मॉल पहुंचा तो गेट पर खड़े सिक्योरिटी स्टॉफ ने एंट्री देने से मना कर दिया. सिक्योरिटी गार्ड ने बेटे से कहा कि आपके पिता धोती पहनकर आए हैं. ऐसी ड्रेस पहनकर मॉल में जाने की अनुमति नहीं है. एंट्री के लिए पैंट पहनकर आना होगा.
जीटी वर्ल्ड मॉल के सामने विरोध प्रदर्शन
वहीं एंट्री न मिलने के बाद बेटा अपने पिता को लेकर वापस लौट आया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मॉल की हरकत के बारे में बताया. जब लोगों ने इस पोस्ट को पढ़ा तो उनका गुस्सा भड़क उठा. मामले के तूल पकड़ने पर किसानों के एक समूह ने कन्नड़ समर्थक संगठन के साथ मिलकर जीटी वर्ल्ड मॉल के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर किया. वह सब धोती पहनकर आए हुए थे. प्रदर्शन को देखते हुए आनन-फानन में मॉल में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.
कन्नड़ समर्थक संगठन का आरोप
कन्नड़ समर्थक संगठन का आरोप था कि धोती पहने एक किसान को मॉल में प्रवेश नहीं दिया गया. इसी साल फरवरी महीने में बेंगलुरु मेट्रो में एक किसान को प्रवेश नहीं दिया गया, क्योंकि उस किसान के कपड़े गंदे थे. वहीं अब सिक्योरिटी गार्ड ने बुजुर्ग किसान को मॉल में अंदर जाने से रोक दिया. कन्नड़ समर्थक संगठन ने कहा कि आखिर कब तक किसानों का अपमान होता रहेगा. सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
मॉल के प्रभारी ने माफी मांगी
मामले को तूल पकड़ता देख जीटी वर्ल्ड मॉल के प्रभारी सुरेश सामने आए और उन्होंने किसान फकीरप्पा को अपने मॉल बुलाया और सिक्योरिटी स्टाफ द्वारा की गई हरकत के लिए माफी मांगी. यही नहीं किसान फकीरप्पा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. साथ ही साथ अपने मॉल में भी धोती के साथ घुमाया.
मंत्री ने घटना की निंद की
इस घटना को लेकर राजस्व विभाग के मंत्री कृष्णभैरेगौड़ा ने कहा कि किसी व्यक्ति का आकलन उसके चेहरे या कपड़ों को देखकर नहीं किया जाना चाहिए. यह ब्रिटिश मानसिकता को दर्शाता है. मंत्री ने कहा कि सिर्फ जीटी मॉल ही नहीं, अन्य जगहों पर भी इस तरह की घटना हो चुकी है. ये जागरूकता की कमी है. जीटी मॉल का व्यवहार गलत और निंदनीय है.