MP पुलिस अपराध के खिलाफ कर रही सख्त कार्रवाई, महज 12 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी

मध्य प्रदेश में नए कानून होने के बाद भी पुलिस अपराध पर नियंत्रण के लिए निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस ने महज 12 घंटे में हत्या का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को 13 जुलाई को दोपहर साढ़े 12.30 बजे सूचना मिली कि तेन्दुहा पोड़ी मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और घटना की जानकारी सिंगरौली के एसपी और चितरंगी के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को दी. इसके बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध किया गया और तत्काल थाना चितरंगी में बीएनएसएस की धारा 194 के अंतर्गत मर्ग (क्रमांक 76/2024) कायम किया गया.
इस तरह गिरफ्त में आया आरोपी
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी चितरंगी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की. स्थानीय नागरिकों और आसपास के गांवों में पता करने पर मृतक की पहचान लाले बंसल पिता गुनीलाल बंसल दुर्दुरा निवासी के रूप में हुई.
एक टीम को घटनास्थल पर रोका गया, दूसरी टीम को चितरंगी-सीधी मेन रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के लिए लगाया गया और तीसरी टीम को संदेहियों की पड़ताल के लिए रवाना किया गया. तीनों टीमों के तालमेल से आरोपी अभिषेक पाण्डेय, पिता अनिल पाण्डेय, कुल्हड्या निवासी को चिन्हित किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना चितरंगी, थाना गढ़वा, चौकी नौडिहवा और चौकी बगदरा की टीमों को लगाया गया. जिसके बाद चितरंगी से आरोपी को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला.
आरोपी ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम
आरोपी अभिषेक ने बताया कि वह 13 जुलाई को सुबह 7 बजे अपनी कार (MP-66/ZC-6675) से रीवा अपने भैयाओं को लाने जा रहा था. उस समय उसके पास 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल थी, जिसके मैगजीन में 8 कारतूस भरे हुए थे. राजेश्वरी पेट्रोल पम्प से लगभग डेढ़ किमी आगे सड़क पर एक लड़का घायल अवस्था में पड़ा था और पास में एक लड़का अपनी मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था. रोड पर पड़े घायल लड़के को रोककर जब वह उसका हाल पूछने गया तो पास में खड़ा लड़का अपनी मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा. तब उसने उसका पीछा किया तो वह भागने लगा.
आरोपी ने बताया कि उसने बाइक से भाग रहे व्यक्ति को डराने के लिए अपनी पिस्टल से हवाई फायर किया और उसे कहा कि रुक जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा. जब वह नहीं रुका तो उसने उसकी पीठ में गोली मार दी. इसके बाद भी भागने वाला नहीं रुका और मोटरसाइकिल लेकर तेंदुहा की ओर चला गया और वह अपनी कार से रीवा चला गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया गया.
कार्यवाही के दौरान इनका रहा योगदान
इस पूरे कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी आशीष जैन, निरीक्षक एसएम पटेल, उमेश तिवारी, मनीष सेन, पीआर लक्ष्मीकांत मिश्रा, पीआर मनीष कुसराम, आर भैयालाल यादव, आर नंदलाल यादव, आर मुकेश पाण्डेय, आर शुभम पटले, आर शिवकुमार पटेल, आर जितेन्द्र तिवारी, आर सर्वदानन्द राय, आर सुदर्शन चौहान, आर वीर सिंह, आर सचिन शुक्ला, आर आशीष पाद और शोभाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही.
ये भी पढ़ें- MP: टाइगर स्टेट में हुई सबसे ज्यादा बाघों की मौत, 6 महीने में 27 मरे; ये है वजह

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *