जहां आमने-सामने था भारत-पाकिस्तान वहां ICC को हुआ करोड़ों का नुकसान, टी20 वर्ल्ड कप करवाना पड़ा भारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया गया था. जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल जीता था. अमेरिका में पहली बार क्रिकेट का इतना बड़ा इवेंट होस्ट किया गया था. जहां टीम इंडिया ने अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच खेले थे. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी अमेरिका में ही खेला गया था. लेकिन आईसीसी को अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप कराना बहुत महंगा पड़ा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आईसीसी को करोड़ों का नुकसान
आईसीसी ने अमेरिका में क्रिकेट बढ़ावा देने के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वहां करवाने का फैसला किया था. आईसीसी को अमेरिका में टूर्नामेंट के हिट होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराने से आईसीसी को 160 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के अमेरिका चरण में बजट से ज्यादा खर्च हुआ था और आईसीसी बोर्ड कोलंबो में 19 जुलाई को होने वाली वार्षिक बैठक के दौरान इस नुकसान पर चर्चा कर सकता है. टूर्नामेंट के लिए अमेरिका में अस्थाई नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया था, जिसे बाद में तोड़ दिया गया था. बता दें, टूर्नामेंट निदेशक क्रिस टेटली इस्तीफा भी दे चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कई मैचों में स्टेडियम पूरी तरह से खाली भी नजर आए थे, जिसके चलते आईसीसी को ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा.
न्यूयॉर्क की पिच पर भी उठे थे सवाल
अमेरिका में सिर्फ ग्रुप स्टेज के ही मुकाबले खेले गए थे. भारत और पाकिस्तान समेत कई टीमों ने अमेरिका में ग्रुप स्टेज के मैच खेले थे. इस दौरान न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर भी बड़ा बवाल मचा था. यहां काफी लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे. खिलाड़ी ने इस पिच को खिलाड़ियों के लिए खतरा तक बताया था. हालांकि बाद के मैचों में कुछ बदलाव देखने को मिला था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *