असम में मुस्लिम विवाह कानून होगा रद्द, सीएम हिमंता ने किया ऐलान
असम सरकार राज्य में मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम को निरस्त करेगी. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. इन दोनों कानूनों की जगह अब असम रिपीलिंग बिल यानी असम निरसन अध्यादेश लेगा. सीएम सरमा ने ऐलान किया है कि मानसून सत्र से पहले राज्य में इसे लागू कर दिया जाएगा.