Sawan 2024 Wishes: सावन में भोलेबाबा होंगे प्रसन्न! अपनों को भेजें ये प्यार भरीं शुभकामनाएं
Sawan 2024 Wishes and Quotes: सोमवार 22 जुलाई से सावन महीने की शुरूआत हो रही है. इस पूरे महीने में भगवान शंकर की पूजा होती है. हर साल की तरह इस बार भी शिवभक्त सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सबसे बड़े पर्वों में सावन के सोमवार भी हैं. इस दिन शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रहती है.
लोग शिवालय में जाकर दूध, दही, शहद, बेलपत्र, फल और फूल शंकर जी को अर्पण करते हैं. कहा जाता है कि सावन के महीने मेंशिव जी की आराधना करके सभी मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो जाती हैं. इसी महीने में शिव भक्त भगवान का जलाभिषेक करने के लिए कांवड यात्राएं निकालते हैं. बहरहाल, सावन के इस पावन पर्व में आप अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं.
सावन महीने की शुभकामनाएं
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्. आपको सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिये जा. शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किए जा…ऊँ: नम: शिवाय
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं. वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं. आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय, नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥ सावन महीने की हार्दिक शुभकामनाएं
भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया. मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में, जो कभी किसी ने नहीं पाया… सावन महीने 2024 की हार्दिक शुभकामाएं
सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं. अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं. शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं… सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
हंस के पी जाओ भांग का प्याला, क्या डर है जब साथ है अपने डमरू वाला बम बम भोलेसावन की शुभकामनाएं