Bad Newz Movie : क्यों जुड़वा बच्चों के पिता भी अलग- अलग हो सकते हैं, डॉक्टरों ने बताया
आज देशभर के सिनेमाघरों में तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि अभिनेत्री प्रेगनेंट हैं और उनके पेट में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं. टेस्ट में पता चलता है कि गर्भ में पल रहे बच्चों के दो पिता हैं. विक्की कौशल और एमी विर्क, यानी दो जुड़वा बच्चों के पिता भी अलग – अलग ही हैं. लेकिन क्या मेडिकस साइंस में ऐसा वाकई मुमकिन है कि एक ही महिला के गर्भ में पल रहे दो जुड़वा बच्चों के पिता भी 2 हों? आइए इस बारे में डॉक्टरों से जानते हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि एक मेडिकल कंडीशन होती है जिसको हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन कहते हैं. ऐसी कंडीशन के मामले दुनियाभर में ही गिनती के होते हैं. दुनियाभर में पैदा होने वाले बच्चों में केवल 2 से 3 फीसदी मामलों में ऐसे केस सामने आते हैं, जहां हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन होती है. यानी, जुड़वा बच्चों के पिता भी दो होते हैं.
हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन क्या होता है
सफदरजंग अस्पताल में गायनेकोलॉजी विभाग में डॉ सलोनी बताती हैं कि आमतौर पर एक महिला के शरीर में ओवुलेशन ( महिला की ओवरी से अंडा रिलीज होना) के दौरान अंड़ा रिलीज होता है और पुरुष के स्पर्म के साथ मिलता है तो महिला को गर्भधारण होता है. इस स्थिति में गर्भ में एक ही बच्चा होता है. कुछ मामलों में ओवरी से 2 अंडे रिलीज होते हैं और दोनों ही स्पर्म के साथ फर्टिलाइज हो जाते हैं. ऐसे में महिला को जुड़वा बच्चे होते हैं. लेकिन जब कोई महिला ओवुलेशन के दौरान दो पुरुषों से शारीरिक संबंध बनाती है और इस दौरान जुड़वा बच्चे गर्भ में ठहर जाते हैं तो उनके पिता भी अलग- अलग हो सकते हैं.
अलग- अलग पिता होने का कारण क्या है
जब महिला ओवुलेशन के दौरान दो पुरुषों से संबंध बनाती है तो उसकेशरीर में दोनों के स्पर्म होते हैं. अगर इस दौरान दो एग रिलीज हो जाते हैं और दोनों एग ही स्पर्म के साथ फर्टिलाइज हो जाते हैं तो जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं. इन दोनों बच्चों के पिता भी अलग- अलग होते हैं. इसमें एक पुरुष के स्पर्म का एक बच्चा होता है और दूसरे पुरुष का दूसरा बच्चा होता है. इसको मेडिकल साइंस में हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन कहा जाता है. हालांकि ऐसे मामले दुनियाभर में गिनती के हैं. अमेरिका में इस तरह के कुछ केस सामने आए हैं.
दोनों बच्चों के डीएनए भी अलग
हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन वाली प्रेगनेंसी में जुड़वा बच्चों के डीएनए भी अलग- अलग होते हैं. एक डीएनए एक पिता का और दूसरा डीएनए दूसरे पिता का होता है. इसमें महिला के जो बच्चे पैदा होते हैं में बनावट में भी अपने पिता के चेहरे के हिसाब से हो सकते हैं. बच्चों के जन्म के बाद अगर कोई कपल डीएनए जांच कराता है तो उससे यह आसनी से पता लग जाता है.