Mark Wood Speed: मार्क वुड की रफ्तार ने उड़ाए होश, अब नहीं बचेगा शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड एक बार फिर अपनी रफ्तार की वजह से सुर्खियों में हैं. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज लगातार काफी तेज गेंद फेंकता है और नॉटिंघम टेस्ट में भी इस खिलाड़ी ने ऐसा ही किया है. मार्क वुड को जेम्स एंडरसन की जगह इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और इस खिलाड़ी ने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर अपनी रफ्तार का दम दिखा दिया. मार्क वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 97.1 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को चौंका दिया. मतलब मार्क वुड ने 156.3 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की.
मार्क वुड का कमाल
मार्क वुड ने नॉटिंघम टेस्ट में अपने पहले ही ओवर में 90 मील प्रति घंटे का बैरियर पार किया. इस खिलाड़ी ने अपने पहले ओवर की हर गेंद 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. वो 96 मील प्रति घंटे तक गए. लेकिन अगले ओवर में ये खिलाड़ी 97 मील का बैरियर पार कर गया.
क्या टूटेगा शोएब अख्तर- मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड?
मार्क वुड ने 97 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सीधे तौर पर शोएब अख्तर और मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को चैलेंज दे दिया है. बता दें शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. अख्तर ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 160.4 प्रति घंटा यानि 99.66 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था.
Mark Wood clocked at 97.1 mph at Trent Bridge #ENGvWI pic.twitter.com/LZIOQ4Hpzt
— The Cricketer (@TheCricketerMag) July 19, 2024
मार्क वुड हैं बड़े दावेदार
मार्क वुड ने नॉटिंघम टेस्ट में 97 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक अपने इरादे साफ कर दिए हैं. अगर ये खिलाड़ी शोएब अख्तर या मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दे तो चौंकिएगा नहीं. वैसे मार्क वुड ने अपनी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वुड ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 156.1 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, अब वो इस रफ्तार से आगे निकल गए हैं.