एक और नमूना…मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक पर निकाला गुस्सा, वर्ल्ड कप में लगाए थे ये आरोप, VIDEO

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान उसने विरोधी टीमों को अपने आगे टिकने नहीं दिया था. न्यूयॉर्क में पहले पाकिस्तान को हराया, जिसके बाद बाबर आजम की टीम की खूब बेइज्जती हुई थी. फिर रोहित शर्मा की टीम ने सुपर-8 राउंड के दौरान ऑस्ट्रेलिया को पीटा था. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड से 2022 के सेमीफाइनल की हार का बदला लिया और अंत में टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम साउथ अफ्रीका के मुंह से जीत को खींचकर खिताब अपने नाम कर लिया था. इस प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान के दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक ने अर्शदीप सिंह और भारतीय टीम पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा दिया था. मोहम्मद शमी ने अब उनके इन आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
इंजमाम उल हक को दिया करारा जवाब
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक को टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह के स्विंग को देखकर विश्वास नहीं हुआ था. इसके बाद उन्होंने बिना सोच समझे भारत पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा दिया था. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इसी बात का जवाब दिया है. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारतीय टीम से खुश नहीं रहता और उनके खिलाफ जो भी प्रदर्शन करता है, उसे टारगेट किया जाता है. उन्होंने बॉल टेम्परिंग के आरोप को लेकर कहा कि पाकिस्तान ने एक और नमूना खोद निकाला है कि अर्शदीप ने कैसे रिवर्स करा दिया. इसके पहले वनडे वर्ल्ड कप में उन पर भी बॉल से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

Shami bhai roasted Pakistan pic.twitter.com/yqiuIqdhoA
— Johns (@JohnyBravo183) July 19, 2024

रोहित शर्मा ने कर दी थी बेइज्जती
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा से भी इस मामले पर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने इंजमाम का नाम लिए बिना बेइज्जती कर दी थी. रोहित ने कहा था कि वेस्टइंडीज में रिवर्स स्विंग नहीं होगी तो फिर कहां होगी? उन्होंने पिच, सूखी और गर्म कंडिशंस का हवाला दिया था
वनडे वर्ल्ड कप में लगाया था चिप लगाने का आरोप
मोहम्मद शमी ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के हाथ-पांव फुला दिए थे. उनकी लहराती गेंदों के सामने किसी भी बल्लेबाज का टिकना मुश्किल हो गया था. उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान केवल 7 मैच में 24 विकेट झटक लिए थे. वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह की स्विंग भी परेशानी की सबब बनी हुई थी.
अहमदाबाद में हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. पाकिस्तान की टीम केवल 191 पर ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने भारत पर चीटिंग का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि टीम इंडिया को अलग गेंद दी जा रही थी, जिसमें स्विंग के लिए चिप लगे थे. इसके बाद पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *