Ganesh Chaturthi 2024: रेलवे 1 सितंबर से शुरू करेगा 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन
सेंट्रल रेलवे ने गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले 202 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा कि इन स्पेशल ट्रेनों कर शुरुआत 1 सितंबर से शुरू होगी और इन ट्रेनों की बुकिंग कल, 21 जुलाई से शुरू हो जाएगी. आइए आपको भी बताते हैं कि किस रूट के लिए किनी ट्रेनें कहां से शुरू की जा रही हैं.
ये है सेंट्रल रेलवे की प्लानिंग
नीला ने आगे बताया कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से सावंतवाड़ी तक 18 ट्रिप्स की प्लालिंग की गई है. यह ट्रेन सीएसटी से सुबह 12:30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 12 बजे सावंतवाड़ी पहुंचेगी. सीएसटी और रत्नागिरी के बीच अठारह ट्रिप्स की की भी योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें सुबह 11:30 बजे सीएसटी से रवाना होंगी और रात 8 बजे रत्नागिरी पहुंचेंगी, और रिटर्न ट्रिप सुबह 4:30 बजे रत्नागिरी से शुरू होगी और 11:30 बजे सीएसटी पहुंचेगी.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On special trains for Ganesh Chaturthi festival, CPRO Central Railway Swapnil Dhanraj Nila says, “This year too, the Central Railway has started many trains for the devotees of Lord Ganesha. We have started 202 special trains in addition to the pic.twitter.com/EMHPt6Gk6S
— ANI (@ANI) July 20, 2024
यहां के लिए स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ ने कहा कि स्पेशल डिमांड पर पर दिवा से चिपलून तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन सुबह 7:15 बजे दिवा से अपनी यात्रा शुरू करेगी और दोपहर 2 बजे चिपलून पहुंचेगी. रिटर्न ट्रिप में ट्रेन चिपलून से दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. ये ट्रेनें 1 सितंबर से 18 सितंबर तक चलेंगी. कुछ ट्रेनें हैं जो स्पेसिफिक दिनों पर चलेंगी, विशेष रूप से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से उदाला तक चलने वाली ट्रेनें. यह केवल सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी.
महाराष्ट्र कैबिनेट का बड़ा ऐलान
गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले, महाराष्ट्र कैबिनेट ने महाराष्ट्र में दूध उत्पादकों को दूध निर्यात के लिए 5 रुपए प्रति लीटर और दूध पाउडर निर्यात के लिए 30 रुपए प्रति किलोग्राम का भुगतान करने का निर्णय लिया. गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म के मौके पर 10 दिनों का उत्सव है. इस वर्ष, उत्सव और उनके अनुष्ठान शुक्रवार, 6 सितंबर को दोपहर 03:01 बजे शुरू होंगे और शाम 05:37 बजे समाप्त होंगे.