VIDEO: LIVE मैच में घुसी लोमड़ी, खौफ में आए खिलाड़ी, फिर मैदान से ऐसे निकाला बाहर

आमतौर पर किसी भी क्रिकेट मैच में आपने फैंस को मैदान पर घुसते देखा होगा. वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा को तोड़कर मैदान के बीच घुस जाते हैं. उनका दीदार करते हैं, पांव छूते हैं, गले मिलते हैं और वापस दर्शक दीर्घा में चले जाते हैं. इस तरह का नजारा तो आईपीएल में बहुत आम है, लेकिन इंग्लैंड की लीग टी20 ब्लास्ट के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला. सरे और हैम्पशर के बीच हुए मैच के दौरान खतरनाक जानवर मानी जाने वाली लोमड़ी घुस गई.
लोमड़ी को कैसे निकाला बाहर?
हैम्पशर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी. उनकी पारी के छठे ओवर में ये घटना हुई. क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी कर रहे थे, वो टॉबी अल्बर्ट को गेंद फेंकने ही जा रहे थे कि लोमड़ी ने मैदान में एंट्री की. उसे देखते ही कैमरामैन का भी ध्यान उधर ही चला गया. वहीं खिलाड़ी उसे देखकर खौफ में आ गए. खेल रुक गया और जो जहां था, वहीं रुककर उसके जाने इंतजार करने लगा. किसी की भी उसे भगाने की हिम्मत नहीं हुई. लोमड़ी लाइव मैच में मैदान पर दौड़ते-दौड़ते खुद ही बाहर की और चली गई. इस दौरान उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

This quick brown fox jumped onto the field during a cricket match in London to the amusement of both players and fans. pic.twitter.com/e4VZ7aJKnI
— ABC News (@ABC) July 19, 2024

सैम करन के शतक से जीता सरे
लोमड़ी के जाने के बाद एक बार फिर से खेल शुरू हुआ. हैम्पशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें टोनी अल्बर्ट का अहम योगदान रहा. पावरप्ले में 3 झटके लगने के बाद उन्होंने 45 गेंद में 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि, सैम करन की तूफानी बल्लेबाजी से सरे ने इस मुकाबले को 5 गेंद रहते चेज कर लिया.
184 रन को चेज करने उतरी सरे की टीम ने 4 ओवर में 27 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. एक पल के लिए ये मुकाबला हैम्पशर के हाथों में जाता दिख रहा था, लेकिन इसके बाद सैम करन बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने केवल 58 गेंद में 102 रन ठोक दिए और अकेले दम पर मैच को जिताया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *