Hair Care: क्या आप भी रात को बालों में तेल लगाकर सोते हैं? जान लीजिए नुकसान
Hair Oiling at Night: बालों को पोषण देने के लिए सिर में तेल लगाना बेहद जरूरी है. सिर में तेल लगाने से स्कैल्प ड्राई नहीं होगी. ड्राई स्कैल्प से न सिर्फ बाल कमजोर हो जाएंगे बल्कि हेयरफॉल भी शुरू हो जाएगा. वैसे भी बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल रुटीन का असर हमारे बालों पर पड़ रहा है. ऐसे में रेग्युलर ऑयलिंग करनी जरूरी है.
नारायणा हॉस्पिटल में डर्मेटोलॉजिस्ट विभाग में कंसल्टेंट डॉ. विजय सिंघल कहते हैं कि कुछ लोग बालों में ऑयलिंग करने के बाद पूरी रात बालों में तेल लगा छोड़ देते हैं. कुछ लोग ऐसा लंबे समय तक करते हैं, जिससे बालों पर असर पड़ता है. रात भर के लिए बालों में तेल लगाकर छोड़ना नुकसानदा.क हो सकता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सोने से पहले सिर में तेल लगाना बुरा नही है. आप रात भर के लिए सिर में ऑयलिंग करके सो सकते हैं. इससे बालों को पोषण मिलता है. ऑयलिंग करने से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है. लेकिन अगर आप लंबे समय तक यही रुटीन फॉलो कर रहे हैं तो इससे फायदा होने की बजाय बालों को नुकसान पहुंच सकता है.
डैंड्रफ होना
जब लंबे समय तक आप बालों में तेल लगाकर छोड़ देते हैं, तो भी सिर में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. जब बाल गंदे रहते हैं, बार-बार प्रदू।ण के संपर्क में आते हैं. इससे रूसी की समस्या बढ़ सकती है. बालों में गंदगी चिपकने के चलते भी ऐसा होता है. इससे स्कैल्प पर भी बुरा असर पड़ता है.
दाने होना
शायद आपको यह पता न हो लेकिन रातभर ऑयलिंग से स्कैल्प पर दाने होने लगते हैं. सिर में कॉम्ब करते हुए दर्द होता है. बता दें कि स्कैल्प पर होने वाले दानों को पोमेड एक्ने कहा जाता है.जब आप रात भर तेल लगाकर रखते हैं, तो इससे हेयर फोलिसाइल्स में ब्लॉकेज आ जाती है और पोर्स बंद हो जाते हैं. इससे स्कैल्प पर एक्ने हो जाते हैं.
बालों की दिक्कत बढ़ना
अगर किसी को पहले से ही बालों से जुड़ी समस्या है, तो रातभर के लिए सिर में तेल लगाकर छोड़ने से बालों से जुड़ी दिक्कत बढ़ सकती है. इससे स्कैल्प का रंग बदल सकता है और सिर पर डैंड्रफ भी बढ़ सकते हैं. ऐसे में हेयर ऑयलिंग के बाद हेड वॉश कर लें.