शुभमन गिल को उपकप्तान बनाना सही या भारी ब्लंडर? विक्रम राठौड़ ने BCCI के फैसले पर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
आईपीएल 2024 में शुभमन गिल पहली बार गुजरात टाइटंस के कप्तान बने थे. हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान बनाकर भेजा गया था, जहां उन्होंने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया. अब श्रीलंका दौरे पर उन्हें टी20 और वनडे का उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई के इस फैसले से फैंस हैरान हैं. ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि बोर्ड का फैसला सही है या उसने कोई बड़ा ब्लंडर कर दिया है. इस सवाल का जवाब टीम इंडिया पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने दिया है. उन्होंने बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में गिल की जमकर तारीफ की है और साथ ही एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है.
रोहित-विराट की तरह बनेंगे गिल
विक्रम राठौड़ पांच साल तक टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे. अब शुभमन गिल की उपकप्तानी बनाए जाने को उन्होंने सही ठहराया है. उनके मुताबिक गिल ने आईपीएल और जिम्बाब्वे में अच्छी कप्तानी की है. विक्रम राठौड़ का मानना है कि गिल ने इस दौरान शानदार बॉडी लैंगुएज दिखाया है और इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें श्रीलंका में ये जिम्मेदारी सौंपी है.
विक्रम राठौड़ ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में कहा कि गिल के पास एक अच्छे लीडर के सारे गुण मौजूद हैं. अगर भविष्य में उन्हें कप्तान बनाया जाता है, तो वो भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह प्रदर्शन करेंगे. विराट और रोहित ने भी कप्तानी मिलने के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उन्होंने भविष्यावाणी करते हुए इस बात की गारंटी दी कि गिल एक दिन तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बनेंगे.
गिल को कप्तान बनाने पर क्यों दिया जोर?
विक्रम राठौड़ ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. दो घटनाओं का जिक्र कर राठौड़ ने गिल की परिपक्वता का खुलासा किया और इसी वजह से कप्तान बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने बताया कि जब गिल संघर्ष कर रहे थे और 12 पारियों में कोई अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे थे, तब उन्होंने खुद सामने से आकर रोहित से नंबर 3 पर बल्लेबाजी मांगी थी. इसके बाद उन्होंने वाइजैग में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था. इसके अलावा विक्रम राठौड़ ने टीम इंडिया के नए उपकप्तान के गेम अवेयरनेस की भी तारीफ की. उन्होंने कहा का गिल जैसा गेम अवेयरनेस बहुत कम युवा खिलाड़ियों में होता है. इसके अलावा वो कभी भी किसी परिस्थिति में चैलेंज से दूर नहीं भागते हैं. इसी वजह से उन्होंने भविष्य में गिल को कप्तान बनाने पर जोर दिया.