कमजोर टीम के खिलाफ हीरो, मजबूत के खिलाफ जीरो, भारत का बाबर आजम बन चुका है ये बल्लेबाज
मौजूदा समय में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरा पर है, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में देखा गया की भारतीय बल्लेबाज़ों ने अफ्रीकी गेंदबाज़ों के आगे ज़रूरत से ज्यादा संघर्ष किया. विराट कोहली और केएल राहुल को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज़ ने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की. हालांकि टीम इंडिया में एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो बड़े देश के खिलाफ रन नहीं बनाता है, जबकि छोटे देश के गेंदबाज़ों के आगे खुलकर अपनी बल्लेबाज़ी करते हुए रन भी बनाता है. इस खिलाड़ी की तुलना अब बाबर आज़म से की जा रही है.
Babar Azam बनता जा रहा है ये खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)की, जो इन दिनों अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा हैं. लेकिन उनके आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में छोटी टीमों के खिलाफ खूब रन बनाए हैं, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ उनका बल्ला शांत हो जाता है. ऐसा हम नहीं बल्कि आकंड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.
मज़बूत टीम के खिलाफ खराब आंकड़े
श्रेयस अय्यर ने अब तक अब तक 11 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच में 10.5 की औसत के साथ 42 रन बनाए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 17 की औसत के साथ 1 मैच में 34 रन बनाए हैं. वहीं अफ्रीका के खिलाफ भी खेले गए 1 मैच में उन्होंने 18.50 की औसत के साथ 31 रन बनाए हैं.
हालांकि छोटे देशों के खिलाफ उनका आंकड़ा शानदार रहा है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैच में 101 का औसत के साथ 202 रन बनाए हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 2 मैच में 62 की औसत के साथ 186 रनों को अपने नाम किया है.
कुछ ऐसा ही है Babar Azam का आंकड़ा
बाबर आज़म ने अब तक अपने करियर में 51 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैच में 39.82 की औसत के साथ 876 रन बनाए हैं, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 3 टेस्ट मैच में 80.67 की औसत के साथ 242 रन बनाए हैं.