सूडान: SAF की बमबारी में RAF ब्रिगेडियर जनरल की मौत, दक्षिण-पूर्वी इलाके तक फैला संघर्ष
Sudan Conflict: सूडानी आर्म्ड फोर्सेज (SAF) और विरोधी रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच युद्ध जारी है. वहीं, सूडान में दोनों के बीच ये युद्ध अब देश के दक्षिण पूर्व क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में तीव्र गति के साथ फैलना शुरू हो गया है. साउथ सूडान सीमा से लगने वाले सूडान के दक्षिण पूर्व क्षेत्र सेन्नार स्टेट, व्हाईट नाईल स्टेट और ब्लू नाईल स्टेट में दोनों पक्षों के बीच झड़पें लगातार जारी हैं.
दोनों पक्षों के बीच जारी इस युद्ध में आरएसएफ ने वर्तमान में सेन्नार राज्य के अधिकांश क्षेत्रों पर अपना कब्जा जमा लिया है. साथ ही पूर्व और दक्षिण की ओर आगे बढ़ने के लिए विरोधी रैपिड सपोर्ट फोर्स सेन्नार राज्य को अपना बेस कैंप के रूप में उपयोग कर रहा है. वहीं, इसके जवाब में सूडानी आर्मड फोर्सेस ने भी इस क्षेत्र में अपनी सैन्य शक्ति बढ़ानी शुरू कर दी है.
बमबारी में आरएसएफ के ब्रिगेडियर जनरल की मौत
विरोधी रैपिड सपोर्ट फोर्स की ओर से सेन्नार राज्य के अधिकांश क्षेत्रों पर कब्जा करने के जवाब में एसएएफ ने भी इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया है. इसके साथ ही एसएएफ लगातार इस क्षेत्र में हवाई हमले भी कर रही है और आरएसएफ के सैन्य ठिकानों को चिह्नित कर उसपर भारी बमबारी की है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने PM बेंजामिन नेतन्याहू को घोषित किया आतंकवादी, युद्ध अपराधी बनाने की मांग
वहीं, एसएएफ की ओर से जारी बमबारी में आरएसएफ के ब्रिगेडियर जनरल अब्देल रहमान अल-बिशी की मौत हो गई है. अल-बिशी सेन्नार राज्य के लिए आरएसएफ के परिचालन नेता के रूप में काम करते थे. आरएसएफ ने शनिवार को एक बयान में अल-बिशी की मृत्यु की घोषणा की. बयान में कहा गया है कि अल-बिशी अपने सैनिकों को ब्लू नाइल राज्य में ले जाने की योजना बना रहे थे.
संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने शनिवार को सेन्नार राज्य में लड़ाई के बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की. डब्ल्यूएफपी ने कहा कि दोनों के बीच जारी युद्ध में अब तक 136,000 से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं.