जो बाइडेन से सीखें राहुल गांधी…देशहित में लें फैसला, BJP ने किया तंज
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है. बाइडन के इस फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज किया है.
दरअसल बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर कहा कि तीसरी बार असफल राहुल गांधी के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से सीख लेने का समय आ गया है.
Time for Third Time Fail Rahul Gandhi to take a cue from Joe Biden.
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 21, 2024
बता दें कि जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का ऐलान करते हुए कहा कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है. बाइडन (81) का यह निर्णय अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले मतदान से चार महीने पहले आया है. इसके साथ ही, उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया है.