MCD 311: घर के बाहर जमा हो गया पानी, इस सरकारी ऐप पर करें शिकायत
Online Water Complaint: बरसात के मौसम में जलभराव एक आम समस्या बन जाती है. बारिश का पानी घरों के बाहर जमा हो जाता है. इससे मच्छर पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि ऐसा होने पर बीमारियां फैलती हैं. अगर आपके घर के बाहर या आसपास पानी जम हो गया है तो तुरंत इसकी शिकायत सरकार से करें. एक सरकारी ऐप के जरिए आप आसानी से घर बैठे पानी जमा होने की समस्या की कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं. यह काफी आसान प्रोसेस है. शिकायत के आधार पर सरकार पानी हटाने की कार्रवाई शुरू करेगी.
पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था ना होने की वजह से बरसात के दौरान पानी जमा होने की समस्या बन जाती है. मगर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐप के जरिए सरकार को जलभराव के बारे में बताकर तुरंत मुसीबत से निजात पाई जा सकती है. आइए जानते हैं कि वो कौन सा ऐप है जहां पर हम जलभराव की शिकायत कर सकते हैं.
इस ऐप पर करें शिकायत
इस सरकारी ऐप का नाम MCD 311 ऐप है. जलभराव से निपटने में यह ऐप आपकी मदद करेगा. यह ऐप केवल दिल्ली के लिए है, क्योंकि इस ऐप पर केवल दिल्ली नगर निगम (MCD) से जुड़ी अलग-अलग शिकायत दर्ज की जा सकती हैं. कंप्लेंट मिलने के बाद एमसीडी आपकी शिकायत को दूर करने पर काम करती है.
Hello Delhi!
Download MCD 311App for any problem related to MCD. Lodge your problem on the app and get solution immediately. #MCDCares #MCD311App#SwachhDelhi@LtGovDelhi@AshwaniKumar_92@GyaneshKumar1 pic.twitter.com/jOzBGbiT7N
— Municipal Corporation of Delhi (@MCD_Delhi) October 11, 2022
ऐप पर मिलेंगी ये सुविधाएं
दिल्ली नगर निगम भी सोशल मीडिया के जरिए समय-समय पर लोगों इस ऐप के बारे में जानकारी देता रहता है. राजधानी के लोग जलभराव के अलावा दूसरे परेशानियों को भी रिपोर्ट कर सकते हैं. MCD 311 ऐप पर रोड के गड्ढे, कूड़े, गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन आदि की भी शिकायत दर्ज की जा सकती है.
MCD 311 ऐप. (Google Play Store)
MCD 311 ऐप एक तरह से दिल्ली नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को घर बैठे सुलझाने की सुविधा देता है. इस ऐप पर आप रियल-टाइम ट्रैफिक को ट्रैक कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
इसके अलावा 24×7 ट्रैफिक हेल्पलाइन, नजदीकी मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, ऐतिहासिक स्मारक, पब्लिक टॉयलेट, ई-चार्ज स्टेशन आदि की भी जानकारी मिलती है. इस ऐप पर पहले आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. इसके बाद लॉगइन करके शिकायत दर्ज की जा सकती है.
MCD 311 ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यहां आपको दूसरे शहरों के 311 बेस्ड ऐप मिल जाएंगे. अपने शहर का ऐप चुनकर आप डाउनलोड कर सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.