साल के आखिरी दिन मन की बात, पीएम मोदी ने बताया क्यों है खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से ‘मन की बात’ कर रहे हैं. यह उनका इस साल का आखिरी एपिसोड है. वह अबतक 107 बार मन की बात कर चुके हैं और ये 108वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि कल का सूर्योदय 2024 का प्रथम सूर्योदय होगा. आप सभी को 2024 की बहुत बहुत सुभकामनाएं. पीएम ने कहा कि आज हमारी साझा यात्रा का 108वां एपिसोड है. हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है. माला में 108 मन के, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां… 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है. इसलिए मन की बात का 108वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमारे देश ने काफी उपलब्धि हासिल की है. चाहे वो नारी शक्ति अभिवन्दनं हो, आज भारत का कोना कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है. 2024 में हमें इसी भावना को बनाए रखना है. आज भी कई लोग हमें चंद्रयान 3 को लेकर बधाई दे रहे हैं. इस साल स्पोर्ट्स में भी हमारे एथलीट ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. क्रिकेट टीम ने हम सबका दिल विश्वकप में जीता. अब 2024 में पेरिस ओलिंपिक का आयोजन होगा. जब भी हमने प्रयास किया तो हमारे देश का विकास का हुआ है. जो देश इनोवेशन का महत्व नहीं देता है उसका विकाश रुक जाता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जब विकसित होगा तो उसका फायदा युवाओं को होगा. जब युवा फिट होगा. इस मन की बात के लिए मैंने सभी से फिट इंडिया की इनपुट का आग्रह किया था. जो रिस्पॉन्स मिला उसने मुझे उत्साह से भर दिया है. रेगुलर एक्सरसाइज और 7 घंटे की पूरी नींद बॉडी के लिए बहुत जरूरी है और फिट रहने के लिए मदद करती है. इसके लिए बहुत अनुशासन और निरंतरता की जरूरत होगी. जब आपको इसका रिजल्ट मिलने लग जाएगा तो आप रोजाना खुद ही एक्सरसाइज करना शुरू कर दोगे. भारत के प्रयास से 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलिएट्स बना.

उन्होंने कहा कि भारत का इनोवेशन हब बनना, इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं. 2015 में हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 81वें रैंक पर थे आज हमारी रैंक 40 है. इस वर्ष भारत में फाइल होने वाले पैटेंट्स की संख्या ज्यादा रही है, जिसमें करीब 60% घरेलू फंड्स के थे. क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस बार सबसे अधिक संख्या में भारतीय यूनिवर्सिटी शामिल हुई हैं.

पीएम मोदी ने इस साल अप्रैल में इस कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे किए थे. मन की बात कार्यक्रम को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना है. यह कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो पर प्रसारित किया जाता है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *