Sawan 2024: भगवान शिव से जुड़े इन नामों पर रखें लाडले का नाम

सावन का महीना हरियाली का माना जाता है लेकिन इस माह से देवों के देव महादेव यानी भगवान शिव का संबंध भी होता है. सावन का ये पवित्र महीना भोले बाबा को समर्पित होता है. इसलिए इसमें उनकी पूजा एवं आराधना के लिए ये समय बेहद शुभ माना जाता है. शिव की कृपा पाने वालों को वो सब मिलता है जिसकी वे मांग करते हैं इसलिए उन्होंने भोलेबाबा पुकारा जाता है. लेकिन उनके क्रोध से तीनों लोक कांपते हैं. इसलिए उन्हें रुद्र भी पुकारते हैं. अलग-अलग रूपों की वजह से देवों के देव महादेव के कई नाम पड़े. आज के समय में भी लोग देवी-देवताओं के नाम पर बच्चों के नाम रखते हैं.
भगवान शिव से जुड़े अनेक नाम है और माता-पिता इनमें से अपने बच्चे या लाडले का नाम रख सकते हैं. आज का समय बदल गया है अब बच्चे के आने से पहले उसका नाम रखना शुरू कर दिया जाता है. क्या आपका बच्चा भी सावन में जन्म लेने वाला है या फिर उसका बर्थ इसी महीने में हुआ है. चलिए आपको बताते हैं भगवान शिव से जुड़े ट्रेंडी और अट्रैक्टिव हिंदू बेबी बॉय नेम.
क्या होता है नामकरण?
एक समय था जब पैदा होने के बाद बेटे या बेटी का नाम दादा-दादी यानी घर के बडे़ रखते थे. पर आजकल माता-पिता उसके दुनिया में आने से पहले ही नाम सोच लेते हैं. वैसे हिंदू धर्म में नामकरण को भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए 16 संस्कारों में नामकरण संस्कार को पांचवा स्थान दिया गया है. इसलिए नाम को बेहद सोच समझ कर रखना चाहिए.
भगवान शिव से जुड़े बच्चे के लेटेस्ट और यूनिक नाम
1. रुद्र- भगवान शिव से जुड़ा नाम जो दहाड़ना या भयानक होने को दर्शाता है.
2. आशुतोष दोस्ताना स्वभाव जीवन में बहुत सारे दोस्त बनाने में मदद करता है. इसके अलावा सामाजिक कौशल वाला गुण उनको एक अच्छा सर्कल बनाने में सहायता करता है.
3. अभिराम- हमेशा स्नेह पर गर्व करने वाला
4. भावेश- जो दुनिया का स्वामी हो
5. अनय- जिसका कोई नेता नहीं होता.
6. आरव- भगवान शिव के शांत रूप को दर्शाने वाला एक नाम
7. आदिव- जो सबसे पहला हो या सबसे जरूरी. ये नाम भगवान शिव की प्राथमिक स्थिति को बताता है.
8. ईशान- भगवान शिव का एक नाम
9. क्षितिज- जहां धरती और आसमान मिलते हैं.. ये नाम शिव की विशालता को दर्शाता है.
10. अभय- जिसे किसी का डर न हो
11. रुद्रांश- ये नाम शिव और अंश से जुड़ा है.
12. व्योमकेश- व्योम का अर्थ आकाश और केश का अर्थ बालों से है. ये नाम शिव से इसलिए जुड़ा है क्योंकि इसमें केश आकाश के समान हैं.
13. प्रणव- कहते हैं कि ऊं. से प्रवण की उत्पत्ति हुई और इस नाम का संबंध भगवान शिव से है.
14. पुष्कर- इस नाम का अर्थ भी देवों के देव महादेव यानी भोलेबाबा से जुड़ा हुआ है.
15. अक्शांत- भगवान शिव से जुड़े इस नाम मतलब है कि जो हमेशा जीतने की चाह रखता हो.
16. परिवर्ध- जो प्रधान या रक्षा करने वाला हो.
17. अंवित- भगवान शिव का एक नाम
18. अद्विक- बेजोड़ या अनोखा
19. निओम- इसका अर्थ है भगवान शिव को याद करने वाला
20. युवान- भगवान शिव के अलावा ये नाम चंद्रमा से भी जुड़ा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *