Bigg Boss OTT 3: अरमान-कृतिका के वीडियो पर भड़कीं शिवशेना नेता, Jio Cinema ने तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 लगातार विवादों में हैं. कुछ वक्त पहले कंटेस्टेंट अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिका का एक कथति इंटिमेट वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिवेसना (शिंदे) की नेता और प्रवक्ता कृतिका मलिक मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और शो को बंद करने की मांग की. अब इस पूरे मामले पर जियो सिनेमा की ओर से बयान जारी कर सफाई दी गई है.
जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक बयान में सफाई देते हुए कहा है कि अरमान और कृतिका का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि वो इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. कहा गया है कि जियो सिनेमा अपने कंटेंट की क्वालिटी का पूरा ध्यान रखता है और जो वीडियो शेयर किया जा रहा है उससे छेड़छाड़ की गई है और वो फेक है.
बिग बॉस ओटीटी वालों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि वीडियो वायरल करने की शुरुआत कहां से हुई हमारी टीम उसकी जांच कर रही है. जैसे ही पहचान हो जाएगी, बिग बॉस ओटीटी के खिलाफ इस तरह का अपमानजनक कंटेंट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी जाएगी.
शिवशेना नेता ने शो बंद करने की मांग की
शिवशेना नेता कायंदे ने अपनी शिकायत में कहा कि 18 जुलाई को ऑन एयर हुए शो में अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक इंटिमेट हुए. उन्होंने कहा कि इस जोड़ी ने मानवीय संबंधों और सामाजिक मानदंड की दीवार को पार कर दिया है. उन्होंने कहा, “बच्चे भी ये शो देखते हैं और उनपर इन चीज़ों का असर पड़ता है.” कायंदे ने मांग की थी कि शो के प्रोड्यूसर और ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के सीईओ पर साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज किया जाए. कायंदे का कहना है, “बिग बॉस अब पारिवारिक शो नहीं रह गया है. अरमान मलिका और कृतिक मलिक ने शो में सारी मर्यादाएं तार तार कर दी हैं.
अरमान की पहली पत्नी पायल क्या बोलीं?
अरमान और कृतिक के कथित वीडियो के सामने आने पर उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने कहा कि वीडियो पूरी तरह से फेक है. अपने व्लॉग में उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वो एडिट किया हुआ है. उन्होंने कहा, “अरमान और कृतिका का नाम लेकर जो लोग भी ये वीडियो शेयर कर रहे हैं मैं उनसे हाथ जोड़ कर अपील करती हूं कि ऐसा न करें. वीडियो एडिट किया हुआ है. मैं खुद बिग बॉस के घर में रही हूं और कह सकती हूं कि जैसा कि वायरल क्लिप में दिख रहा है, वहां वैसा कोई लैंप नहीं है. ब्लैंकेट भी अलग है. जो लोग घर के अंदर रहे हैं वो तुरंत समझ जाएंगे कि ये क्लिप फेक है.
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों, कृतिका और पायल के साथ पहुंचे थे. हालांकि कुछ हफ्ते में ही उनकी पहली पत्नी पायल शो से बाहर हो गई थीं. शो में दो पत्नियों के साथ एंट्री पर भी खासा विवाद हुआ था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *