UK की संसद में वर्ल्ड लीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित हुए डॉक्टर विवेक लाल

भारत और अमेरिका के बीच हुईं कई डील में डॉ. विवेक लाल ने अहम भूमिका निभाई है. विवेक जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन में चीफ एग्जीक्यूटिव हैं. पिछले हफ्ते ब्रिटेन की संसद ने उन्हें बड़े सम्मान से नवाजा. विश्व के कई नेताओं की मौजूदगी में उनको वर्ल्ड लीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने विवेक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था.
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग पर डॉ. विवेक लाल का कफी प्रभाव रहा है. इनके नेतृत्व ने कई महत्वपूर्ण रक्षा सौदे संभव हुए हैं. इससे द्विपक्षीय रक्षा संबंधों का परिदृश्य बदल गया है. कई सौदों में इन्होंने भारत के लिए पिछले दो दशकों से डॉ. लाल अमेरिका और भारत के बीच उच्च-स्तरीय प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति रहे हैं.
कई सौदों में निभाई है बड़ी भूमिका
बोइंग कंपनी द्वारा भारतीय नौसेना के लिए 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के P8I एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW) विमान की खरीद में इनकी बड़ी भूमिका रही है. भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के AH-64E अपाचे गार्जियन अटैक हेलीकॉप्टर और CH-47F (I) चिनूक हेलीकॉप्टर की खरीद में भी इनका अहम रोल था.
इस समय ये जनरल एटॉमिक्स से 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन के अधिग्रहण के लिए हो रही बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि इस सौदे पर अभी हस्ताक्षर होना बाकी हैं. इस डील का मूल्य 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से कम है. भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को मजबूत करने में ये एक नई शुरुआत है.
हाई-प्रोफाइल सलाहकार भूमिकाएं
डॉ. लाल को साल 2023 में क्वाड इन्वेस्टर्स नेटवर्क के सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया गया था. इसकी घोषणा व्हाइट हाउस ने की थी. इसके साथ ही उन्हें पेंटागन के माध्यम से नाटो विज्ञािन और प्रौद्योगिकी संगठन (STO) में अमेरिका की तकनीकी टीम के सदस्य के रूप में चुना गया था. इनकी विशेषज्ञता की मांग अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (ASME) की ओर से भी की जाती है. पिछले दो दशकों से डॉ. लाल अमेरिका और भारत के बीच उच्च-स्तरीय प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *