Budget 2024: घर खरीदने में राहत से लेकर हॉस्टल तक, बजट में महिलाओं के लिए हुए ये बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए महिलाओं का भी ध्यान रखा. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. लिहाजा इस बजट में महिलाओं पर खास फोकस रखा गया और कई तरह की घोषणाएं की गई हैं. महिलाओं के लिए घर खरीदने में राहत मिलने से लेकर हॉस्टल बनाने तक जैसे 3 बड़े ऐलान वित्त मंत्री ने बजट में किए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं महिलाओं के लिए कौन से 3 ऐलान वित्त मंत्री ने बजट में किया है.
वीमेन वर्कफोर्स को बढ़ावा देने के लिए हॉस्टल
वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया कि सरकार वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाएगी. वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए कहा है कि, हम उद्योगों के सहयोग से कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाकर और क्रेच (छोटे बच्चों की देखभाल की जगह) की स्थापना करके नौकरियों में महिलाओं की अधिक भागीदारी की सुविधा प्रदान करेंगे. इसके अलावा महिलाओं के लिए विशिष्ट कौशल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा और महिलाओं को एसएचजी उद्यमों के लिए बाजार पहुंच को बढ़ावा देने की कोशिश करेगी.
3 लाख करोड़ का ऐलान
इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है.
घर खरीदने में बड़ी राहत
हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो. हालांकि, घर खरीदना कोई आसाम काम नहीं है. सालों की मेहनत करने के बाद व्यक्ति जो जमा पूंजी इकट्ठा करता है तब कहीं जाकर वह घर खरीद पाता है. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2204 में महिला घर खरीददारों को बड़ी राहत दी है. अब महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्री के दौरान लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी पर राहत देने की घोषणा की गई है. वित्त मंत्री ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी में राहत का प्रस्ताव रखा है. इससे गरीबों को आवास खरीदने के दौरान रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी पर बड़ी राहत मिल सकेगी.
केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं के प्रॉपर्टी खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी कम ली जाए. दरअसल, प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के दौरान स्टाम्प ड्यूटी चुकाना होता है. इसके अलावा सरकार ने बजट 2024 में आवास के लिए कई तरह की अन्य घोषणाएं भी की हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *