अजिंक्य रहाणे ने टीम से बाहर निकालने वालों के मुंह पर मारा तमाचा, खेली तूफानी पारी, बने 369 रन

अजिंक्य रहाणे भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों लेकिन उनका बल्ला आज भी तूफानी अंदाज में रन बरसा रहा है. टीम इंडिया का ये खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड में है और वहां वो लीस्टरशर के लिए वनडे कप खेल रहे हैं. रहाणे ने वनडे कप के पहले ही मैच में कमाल की बैटिंग की है और उनकी बेहतरीन हाफसेंचुरी के दम पर लीस्टरशर ने 50 ओवर में 369 रन बना डाले.
रहाणे का रण
अजिंक्य रहाणे लीस्टर के मैदान पर खेले जा रहे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. रहाणे 27वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए. लीस्टरशर की टीम को अच्छी शुरुआत मिली हुई थी और रहाणे पर इसी लय को बरकरार रखने की चुनौती थी. इस खिलाड़ी ने यही किया और तूफानी अंदाज में 60 गेंदों में 71 रन जड़ दिए. रहाणे का स्ट्राइक रेट 118 से ज्यादा का रहा और उनके बल्ले से 9 चौके निकले. रहाणे की बैटिंग की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने सारे शॉट्स में सिर्फ टाइमिंग का इस्तेमाल किया. यही देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान थे.

Can I just shock you? Ajinkya Rahane is in the runs.
71 of the finest from the Indian superstar on his Leicestershire debut.
Here’s every boundary. pic.twitter.com/NIwhARcBiE
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) July 24, 2024

रहाणे को भाती हैं विदेशी पिच
अजिंक्य रहाणे को विदेशी पिच काफी ज्यादा भाती हैं. विदेशी पिच पर ज्यादा उछाल होता है, गेंद तेजी से बल्ले पर आती है और रहाणे इस तरह की पिच पर बेहतरीन बैटिंग करते हैं. खासतौर पर उनके कट और पुल शॉट देखने लायक होते हैं. यही उन्होंने नॉटिंघमशर के खिलाफ भी किया.
लीस्टरशर की धमाकेदार बल्लेबाजी
लीस्टरशर की बात करें तो उसके टॉप 6 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ और सभी ने कमाल की बैटिंग की. कप्तान लुईस हिल ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. सोल बडिंगर ने 75 रनों की पारी खेली.ओपनर हैरी ने भी 35 रनों की पारी खेली.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *