169 साल पुरानी कंपनी ने कर दी एमएस धोनी की बेइज्जती, रिजवान-बाबर से है कॉन्ट्रैक्ट

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर और कप्तान हैं. शायद ही कोई ऐसा होगा, जो उनका नाम नहीं जानता हो. इतना नहीं उन्हें दुनिया के सबसे बेस्ट विकेटकीपर भी माना जाता है. धोनी बिजली से भी तेज स्टम्पिंग करते थे, जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते थे. पलक झपकते ही वो गिल्ली उड़ा देते थे, इसलिए बल्लेबाजों को काफी सावधान रहना पड़ता था. इसलिए क्रिकेट में उनकी सफलता और योगदान को देखते हुए महान से महान खिलाड़ी भी उनका नाम इज्जत से लेते हैं. हालांकि, अब 169 साल पुरानी कंपनी ने उनका मजाक उड़ा दिया है.
धोनी का ऐसा उड़ा मजाक
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसमें 2 मैच खेले जा चुके हैं और इन दोनों में इंग्लैंड की जीत मिली है. इस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा और इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ 169 साल पुरानी कंपनी ग्रे निकोल्स के ग्लव्स पहनकर विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ग्रे निकोल्स ने सवाल पूछा अगर कोई इस ग्लव्स का इस्तेमाल नहीं करता है, तो क्या वो विकेटकीपर भी है. इस पर एक फैन उनसे पूछ दिया कि क्या उन्होंने एमएस धोनी का नाम सुना है. फिर कंपनी ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया. कंपनी ने कहा कि उसने कभी ये नाम नहीं सुना. बता दें कि यह कंपनी कई बड़े क्रिकेटर्स को स्पॉन्सर कर चुकी है. मौजूदा क्रिकेटर्स में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ भी इसका कॉन्ट्रैक्ट है.

धोनी के लिए लड़ पड़े फैंस
धोनी का नाम कभी नहीं सुनने का दावा करते ही ग्रे निकोल्स ने फैंस को उकसा दिया. ये बात उन्हें अच्छी नहीं लगी और वो अपने हीरो के लिए कमेंट बॉक्स में ही लड़ पड़े. एक फैन ने जवाब दिया कि कंपनी धोनी की फीस नहीं दे पाएंगे. वहीं दूसरे फैन ने कंपनी की रेवेन्यू और धोनी के नेटवर्थ की तुलना कर दी.
धोनी का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के नाम पर कई बतौर विकेटकीपर कई बड़े रिकॉर्ड्स हैं. सबसे ज्यादा डिसमिसल्स के मामले में मार्क बाउचर और एडम गिलक्रिस्ट के बाद धोनी दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 608 पारियों में 829 डिसमिसल्स किए हैं. हालांकि, स्टम्पिंग के मामले में वो नंबर वन पर हैं. उन्होंने कुल 634 कैच और 195 स्टम्पिंग किए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *