Jio Bharat J1 Launch: लॉन्च हुआ Reliance Jio का एक और सस्ता फोन, कीमत है सिर्फ 1799 रुपये

Reliance Jio ने ग्राहकों के लिए एक और सस्ता Feature Phone मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फीचर फोन को Jio Bharat J1 4G नाम से उतारा गया है. पिछले साल यानी 2023 में कंपनी ने Jio Bharat सीरीज को उतारा था और फिर तब से अब तक इस सीरीज में Bharat V2, Bharat V2 Karbonn और Bharat B1 फोन को लॉन्च किया था.
रिलायंस जियो कंपनी के इस नए फीचर फोन की कीमत कितनी है और इस फोन में आप लोगों के लिए कौन-कौन से फीचर्स को शामिल किया गया है? आइए जानते हैं.
Jio Bharat J1 4G Price
रिलायंस जियो के इस फीचर फोन की कीमत 1799 रुपये तय की गई है. अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह अर्फोडेबल फोन आप लोगों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल जाएगा.
(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
Jio Bharat J1 4G Specifications
इस फीचर फोन में 208 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है और साथ ही इस फोन में 2500 एमएएच की दमदार बैटरी का सपोर्ट मिलता है. इस छुटकू फोन में एक नहीं बल्कि कई खास फीचर्स मिलते हैं जैसे कि इस फोन में आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में 455 से ज्यादा Live TV Channels का लुत्फ उठा सकते हैं.
(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
इतना ही नहीं, रोजमर्रा के सामान की पेमेंट के लिए भी इस फीचर फोन में JioPay सपोर्ट मिलता है, इस ऐप से आप आसानी से UPI Payment और किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर पाएंगे. क्रिकेट लवर्स जियो सिनेमा पर फ्री लाइव मैच देखने के भी लुत्फ इस फोन के जरिए उठा सकते हैं.
Jio Bharat Plans
अमेजन पर फोन के साथ इस बात की जानकारी दी गई है कि इस फोन को आप 123 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं. 123 रुपये खर्च करने पर आप लोगों को 14 जीबी हाई स्पीड डेटा (प्रतिदिन 0.5 जीबी डेटा), अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *