140 करोड़ रुपये… खिलाड़ियों की लगने वाली है लॉटरी, 31 जुलाई को होगा IPL पर सबसे बड़ा फैसला

एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट का नया अध्याय हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में शुरू होने वाला है वहीं दूसरी ओर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल पर भी फैंस की नजरें हैं. आईपीएल पर इसलिए फैंस की नजरें हैं क्योंकि इस बार सभी टीमों को अपने कई बड़े खिलाड़ी रिलीज करने होंगे और एक बार फिर दोबारा से टूर्नामेंट में मेगा ऑक्शन होगी. इस बीच आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर ये है कि 31 जुलाई को सभी 10 टीमों की बीसीसीआई के साथ बैठक होगी जिसमें तय होगा कि टीमें कितने खिलाड़ी रिटेन कर पाएंगी?
बीसीसीआई की बैठक में क्या होगा?
बीसीसीआई की बैठक में क्या फैसला होगा ये तो फिलहाल किसी को नहीं पता लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सभी टीमें अपने 5-6 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. वैसे ये संख्या काफी ज्यादा है जिससे शायद कुछ फ्रेंचाइजी सहमत भी ना हों. लेकिन अगर रिटेंशन कम हुए तो राइट टू मैच का अधिकार फ्रेंचाइजियों को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि हर टीम को 8 राइट टू मैच कार्ड मिल सकता है.
टीमों का सैलरी पर्स बढ़ेगा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई आईपीएल फ्रेंचाइजियों का सैलरी पर्स भी बढ़ा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम का सैलरी पर्स 90 करोड़ से 130-140 करोड़ तक हो सकता है. अगर सैलरी पर्स बढ़ता है तो खिलाड़ियों को और ज्यादा पैसा मिल सकता है. हो सकता है कि किसी खिलाड़ी को मिचेल स्टार्क से भी ज्यादा पैसा मिल जाए. वैसे खबरें ये भी हैं कि टीमों ने बीसीसीआई से मांग की है कि मेगा ऑक्शन हर पांच साल में आयोजित हो और इस बीच अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नया कॉन्ट्रैक्ट देने की सुविधा भी हो. मतलब अगर 30 लाख का कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो अगले सीजन में उसकी सैलरी बढ़ाने का अधिकार टीम को मिलना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *