विराट कोहली का 50वां शतक, महिला टीम इंडिया की इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड जीत, भारतीय क्रिकेट के लिए ऐसे ख़ास बना साल 2023

साल 2023 में टीम इंडिया भले ही दो बार आईसीसी ट्रॉफी के काफी करीब आ कर उसे अपने नाम नहीं कर सकी. लेकिन इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट इतिहास में साल 2023 के दौरान कई ऐसी चीजें घटी. जिसके लिए ये साल काफी ख़ास रहा. इस साल टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने जहां 50वां वनडे शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वहीं महिला क्रिकेट इतिहास में कई ऐतिहासिक कदम भी उठाए गए. जबकि साल के अंत में जाते-जाते हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में दो बड़े आयाम गढ़ डाले. जिसके चलते साल 2023 आम से काफी ख़ास भी बन गया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2023 में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईपीएल की तर्ज पर वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज किया. इसके लिए पांच टीमें बनीं और इन सभी टीमों से कुल मिलकर बीसीसीआई ने 4669.99 करोड़ की कमाई कर डाली. जिससे भारत में महिला क्रिकेट के इन्फ्रास्ट्रक्चर और उनके खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत वाली बात रही. इसके साथ देश में पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का ऐतिहासिक आगाज हुआ. इसमें अदाणी स्पोर्ट्स लाइन (1289 करोड़) , मुंबई इंडियंस (912.99 करोड़ रुपये), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (901 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (810 करोड़ रुपये) और यू.पी वॉरियर्ज कैप्री ग्लोबल (757 करोड़ रुपये) जैसी कंपनियों ने पैसे बरसाकर पांच टीमें बनाई. हालांकि पहले सीजन में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पहले खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम रनरअप रही.

इंग्लैंड को रौंदकर रचा इतिहास

 

साल 2023 के अंत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत दौरे पर आई. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने रेड बॉल के खेल में अपना दमखम दिखाया और इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को एक-एक मैच की एकमात्र टेस्ट सीरीज में धूल चटा डाली. इंग्लैंड के खिलाफ महिला टीम इंडिया ने एकमात्र टेस्ट मैच में 347 रनों की बड़ी जीत हासिल करके इतिहास रच डाला,. ये जीत महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की अब सबसे बड़ी जीत बन गई है. इससे पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान की महिला टीम को 309 रन से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के सामने खोला जीत का खाता

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने जैसे ही आठ विकेट से जीत दर्ज की, उसी पल फिर से एक अन्य इतिहास बन गया. महिला टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये पहली टेस्ट जीत बनी.

एशिया कप भारत जीता

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आयिस्सी ट्रॉफी भले ही हासिल नहीं कर सकी लेकिन इस साल टीम इंडिया ने एशिया कप पर जरूर कब्जा जमा डाला. जिससे साल 1984 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत ने आठवीं बार कब्ज़ा करके सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. भारत के बाद 6 बार एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने जीता.

कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के लिए व्यक्तिगत तौरपर साल 2023 काफी यादगार गया. कोहली ने इस साल 2023 वर्ल्ड कप में जैसे ही तीसरा शतक जड़ा. वह सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे बढ़ गए. कोहली अब वनडे क्रिकेट में 50 शतक यानि शतकों की फिफ्टी जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने साल 2023 में 27 वनडे मैचों में 72.47 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 6 शतक जड़ और 1377 रन बनाए. इस तरह कोहली जहां इस रिकॉर्ड को अपने करियर में हमेशा याद रखना चाहेंगे. वहीं वर्ल्ड कप 2023 भारत को नहीं जिता पाने का उन्हें मलाल भी होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *