व्हाइट हाउस में बाइडन-हैरिस से मिले इजराइली PM नेतन्याहू, गाजा में जंग पर चर्चा
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात कर गाजा युद्ध पर चर्चा की.साल 2020 के बाद नेतन्याहू पहली बार व्हाइट हाउस गए. पिछली बार जब वह व्हाइट हाउस गए थे, तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे.
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब गाजा में नौ महीने से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए दबाव बढ़ रहा है. दर्जनों इजराइली बंधक अब भी हमास के कब्जे में हैं और गाजा में 39 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
दक्षिणपंथी कही जाने वाली लिकुड पार्टी के नेता नेतन्याहू और मध्यमार्गी विचारधारा वाली डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडेन के रिश्तों में हालिया कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव देखे गए हैं. हैरिस बाद में नेतन्याहू से अलग से मुलाकात करेंगी. नेतन्याहू और हैरिस के बीच आखिरी बार 2021 में आमने-सामने बातचीत हुई थी, लेकिन वह बाइडेन और नेतन्याहू के बीच बातचीत में शामिल रही थीं.
जो बाइडेन इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम होने और गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों को तीन चरण में रिहा कराने के समझौते के लिए दबाव डाल रहे हैं. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि बातचीत अंतिम चरण में है और कुछ मुद्दे बचे हैं जिनका समाधान किया जाना है. नेतन्याहू बाइडेन से मुलाकात करने के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकियों के परिवारों से मुलाकात करेंगे.