महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, जल्दी आ सकती है पहली लिस्ट, इन सीटों पर है फोकस

भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनावों की घोषणा से पूर्व ही अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र की करीब 30-35, हरियाणा की करीब 20 और झारखंड की करीब 25 सीटों पर चुनाव घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा सकती है.
इनमें से ज्यादातर वो सीटें होंगी जहां बीजेपी उम्मीदवार पिछले चुनाव में हार गई थी या फिर बहुत ही कम मार्जिन से जीती थी. चुनावों की घोषणा से पहले घोषित किए जाने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की कई राउंड की बैठकें हो चुकी हैं. इन नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए 20 अगस्त के आसपास चुनाव समिति की बैठक हो सकती है.
इस साल चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं
आरक्षित सीटें भी इस सूची में शामिल रहेंगी. इससे पहले पिछले साल भी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में बीजेपी ऐसा प्रयोग कर चुकी है. इस साल चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. हो सकता है यहां सितंबर में ही चुनाव हो जाए. बाकी तीन राज्यों अक्टूबर-नवंबर में चुनाव हो सकता है.
विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी BJP
बीजेपी लोकसभा के बाद विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. हाल ही में बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए थे. पार्टी आलाकमान ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए थे. वहीं, कांग्रेस ने भी चारों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है.
कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर
कांग्रेस पार्टी ने इसी महीने हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू और कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया था. कांग्रेस ने हरियाणा और महाराष्ट्र के गठित स्क्रीनिंग कमेटी में एक चेयरमैन और तीन-तीन मेंबर बनाए गए हैं जबकि झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए एक चेयरमैन और दो-दो सदस्य नियुक्त किए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *