28 के शेयर वाले बैंक को 198% का प्रॉफिट, रॉकेट बना भाव, खरीदने को टूटे निवेशक
प्राइवेट सेक्टर के लेंडर साउथ इंडियन बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 305.6 करोड़ रुपये का हुआ है।
यह प्रॉफिट एक साल पहले की अवधि में 102.75 करोड़ रुपये से 197.42 प्रतिशत अधिक है। इस खबर के बीच गुरुवार को बैंक के शेयर की जबरदस्त डिमांड थी। बता दें कि यह एक पेनी स्टॉक है, जिसकी कीमत 35 रुपये के नीचे है।
शेयर का हाल: साउथ इंडियन बैंक के शेयर में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और भाव 31.93 रुपये तक पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 वीक का हाई भी है। बता दें कि बुधवार को इस शेयर की क्लोजिंग 28.38 रुपये पर हुई थी। शेयर ने मार्च 2023 में 13.79 रुपये के 52 वीक के लो को टच किया था। एक साल में यह शेयर बीएसई सेंसेक्स के मुकाबले 66 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। बता दें कि यह बैंक प्रमोटर्स की नहीं बल्कि पब्लिक शेयरहोल्डिंग वाला है। इस बैंक में 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग है।