महिंद्रा थार के 5-डोर मॉडल के डैशबोर्ड का फैक्ट्री से एकदम साफ फोटो आई सामने, देखिए इतना खूबसूरत होगा
महिंद्रा थार को पसंद करने वाले इसके 5-डोर मॉडल का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। कंपनी इसे अगले साल जून 2024 के आसपास लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इस SUV की टेस्टिंग चल रही है। वहीं, इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर से जुड़ी डिटेल भी लगातर सामने आ रही है। अब इसके डैशबोर्ड की एकदम साफ फोटो सीधे फैक्ट्री से सामने आई है। इस फोटो में डैशबोर्ड पर लगे सभी कम्पोनेंट एकदम साफ-साफ नजर आ रहे हैं। इसमें सर्कुलर AC वेंट, फैमिलियर सेंटर कंसोल, फ्रंट पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल और लेफ्ट AC वेंट के नीचे एक मेटल बैज प्लेट जैसे सिग्नेचर फीचर्स नजर आ रहे हैं।
नए फीचर्स की बात करें तो थार 5-डोर के डैशबोर्ड में डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक कलर थीम मिलती है। यह स्टैंडर्ड 3-डोर थार की ऑल-ब्लैक थीम से अलग है। संभावना है कि सीट अपहोल्स्ट्री समेत केबिन के बाकी हिस्से में डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक कलर थीम होगी। यह भी संभव है कि 5-डोर थार के लिए कई इंटीरियर कलर थीम ऑप्शन उपलब्ध कराए जाए।
5-डोर महिंद्रा थार का इंटीरियर
महिंद्रा थार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिखाई दिया। इसके 10.25-इंच होने की संभावना है। अभी 3-डोर महिंद्रा थार 7-इंच टचस्क्रीन मिलता है। इसे चलाने वालों को छोटी स्क्रीन की शिकायत भी है। ऐसे में अब बड़ी स्क्रीन से ग्राहकों की ये कमी दूर हो जाएगी।
5-डोर थार में बड़े टचस्क्रीन से UI और ग्राफिक्स में सुधार होने की उम्मीद है। इस नई टचस्क्रीन को फ्यूचर में 3-डोर थार के साथ भी पेश किया जा सकता है। यह संभव है कि 5-डोर थार में एक बड़ा MID वाला नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है। जो कंपनी अपनी मोस्ट पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो N में दे रही है।
थार में बड़े टचस्क्रीन के चलते कंपनी डैशबोर्ड में कुछ चेंजेस भी कर सकती है। इसमें दूसरे फीचर्स जैसे HVAC कंट्रोल, AC वेंट, नीचे की ओर टॉगल स्विच, रोटरी डायल और फिजिकल बटन 3-डोर थार के जैसे ही दिए हैं। ग्राहक 5-डोर थार में ज्यादा कम्फर्ट और फीचर्स की उम्मीद कर रहे हैं। इस ऑफरोड SUV में आगे की सीट के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट भी मिल सकता है।
7 नामों का कराया ट्रेडमार्क
महिंद्रा ने थार के 5-डोर मॉडल के नामों का ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी ने अपनी न्यू थार के लिए 7 नामों का ट्रेडमार्क कराया है। इनमें थार अरमाडा, कल्ट, रेक्स, सवाना, रोक्सक्स, ग्लैडियस और सेंचुरियन शामिल हैं। थार को अरमाडा नाम दिया जा सकता है। 1993 में लॉन्च हुई महिंद्रा अरमाडा कंपनी की पॉपुलर SUV थी। कंपनी इस थार को 2024 के पहले क्वार्टर में लॉन्च कर सकती है।
5-डोर थार का डिजाइन
5-डोर थार के डिजाइन की बात करें तो इसकी फ्रंट ग्रिल को एक नए स्लैट पैटर्न के साथ अपडेट किया है, जिसमें पूरी चौड़ाई में एक हॉरिजॉन्टल लाइन होगी। इसके रियर टेललैंप के लिए नए लाइटिंग पैटर्न के साथ LED हेडलैंप और LED फॉगलैंप, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और नए एलॉय व्हील मिल सकते हैं। थार के केबिन में 10-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट के साथ एक सनरूफ और डैशकैम भी मिल सकता है।
5-डोर थार का इंजन
थार के 5-डोर मॉडल में 3-डोर के समान 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन पेश किया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इन्हें 6-स्पीड मैनअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। 3-डोर वर्जन की तरह इसे भी रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और 4-व्हील-ड्राइव (4WD) सेटअप में पेश किया जा सकता है। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC और रियर पार्किंग कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 12 लाख रुपए के करीब होगी।