अडानी की सीमेंट कंपनी की एक डील ने बढ़ाई टेंशन, शेयर क्रैश, ₹120 पर आया भाव, लगा लोअर सर्किट

शेयर बाजार में बिकवाली के बीच गुरुवार को अडानी ग्रुप की कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SIL) के शेयरों में भी लोअर सर्किट लग गया। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 10 प्रतिशत टूटकर 120.15 रुपये के लोअर सर्किट पर पहुंच गए।

शेयरों में बिकवाली की वजह अडानी समूह की ही एक अन्य कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के साथ सीमेंट आपूर्ति समझौता है। इस समझौते के बाद सांघी इंडस्ट्रीज के मुनाफे को लेकर कई तरह की चिंताएं बढ़ गई हैं।

क्या है समझौता

अंबुजा सीमेंट्स ने सांघी इंडस्ट्रीज का 54.51 प्रतिशत अधिग्रहण किया था। अधिग्रहण के बाद सांघी इंडस्ट्रीज ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के साथ एक मास्टर सप्लाई एंड सर्विस एग्रीमेंट (एमएसए) पर हस्ताक्षर किए। इसमें अंबुजा और एसीसी, कंपनी से 10 प्रतिशत से अधिक लागत पर थोक में क्लिंकर, सीमेंट खरीदेंगे और उन्हें अंबुजा, एसीसी के तहत बेचेंगे। इससे सांघी इंडस्ट्रीज के मुनाफे पर चिंता बढ़ गई है। सांघी इंडस्ट्रीज ने इस आपूर्ति समझौते पर मंजूरी लेने के लिए 8 फरवरी को एक असाधारण आम बैठक भी बुलाई है।

स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिटिक्स पार्थ शाह ने कहा- कंपनी द्वारा अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के साथ एक आपूर्ति समझौते की जानकारी देने के बाद सांघी इंडस्ट्रीज में 10 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई। शाह ने आगे कहा कि यह इंडस्ट्री के अन्य कंपिनयों से अलग है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *